Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे धनी सीएम, जानिए किस मुख्यमंत्री के पास सबसे कम संपत्ति?

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 11:30 PM (IST)

    एडीआर की रिपोर्ट से पता चला है कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर सीएम हैं। उनके पास कुल 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सबसे कम संपत्ति के साथ सबसे गरीब सीएम हैं। उनके पास केवल 15 लाख रुपयों की संपत्ति है।

    Hero Image
    चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे धनी सीएम (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि देश के सबसे अमीर सीएम चंद्रबाबू नायडू हैं। रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू के पास कुल 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मात्र 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं। नए साल पहले जारी हुई इस रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की इस रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है।

    रिपोर्ट में सामने आयी ये बात

    बता दें कि इस रिपोर्ट से पता चलता है कि हमारे देश भारत में प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय या एनएनआई 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये थी। वहीं, एक सीएम की औसत स्व- आय करीब 13,64,310 रुपये के करीब रही, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय से लगभग 7.3 गुना ज्यादा है।

    जानिए किस मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति

    एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू लगभग 332 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं। उनकी कुल संपत्ति 51 करोड़ रुपये से अधिक है।

    इन मुख्यमंत्रियों के पास सबसे कम संपत्ति

    रिपोर्ट में पता चलता है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी के पास सबसे कम 15 लाख की संपत्ति है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे सबसे गरीब हैं। पिनाराई विजयन 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट बताती है कि अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू पर सबसे अधिक 180 करोड़ रुपये की देनदारी है। वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर 23 करोड़ रुपये और नायडू पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है।

    वहीं, ये भी कहा गया है कि 13 (42 प्रतिशत) मुख्यमंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा 10 (32 प्रतिशत) ने हत्या के प्रयास, अपहरण, रिश्वतखोरी और आपराधिक धमकी से संबंधित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

    देश में दो महिला सीएम

    देश के 31 सीएम में केवल दो महिला सीएम हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली की सीएम आतिशी।