Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए गौतम अदाणी, ऐतिहासिक जीत को इन चार खूबसूरत शब्दों से किया बयां

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:07 AM (IST)

    ICC champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कीवी को परास्त कर रोहित ब्रिगेड ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। गौतम अदाणी ने भारतीय टीम की शानदार जीत पर रोहित की पलटन को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा दबंग। अथक। शानदार। विजयी। भारत ने जीत हासिल की! एक बार फिर चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को बधाई।

    Hero Image
    Champions Trophy: गौतम अदाणी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।(फोटो सोर्स:सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने तीसरी बार ICC champions Trophy जीतकर इतिहास रच दिया है। रोहित ब्रिगेड में फाइनल मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की जीत के बाद भारत में होली से पहले दीवाली जैसा माहौल बन गया। रविवार देर रात तक टीम इंडिया के फैंस सड़कों पर जश्न मनाते दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शानदार जीत पर गौतम अदाणी ने भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा,"दबंग। अथक। शानदार। विजयी। भारत ने जीत हासिल की! "एक बार फिर चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को बधाई।"

    पीएम मोदी और अमित शाह ने जीत पर क्या कहा?

    पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।'

     वहीं, अमित शान ने एक्स पर लिखा," एक ऐसी जीत जो इतिहास रच देगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली एनर्जी और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और शानदार क्रिकेट के लिए एक नया मानक स्थापित किया है।"

    रोहित ने खेली 76 रनों की शानदार पारी

    बता दें कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 254 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli on Retirement: ‘जब आप छोड़कर…’, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर ये क्या बोल गए विराट; क्या लेंगे संन्यास?