Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Chaliye Hukum': गृहमंत्री अमित शाह ने 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म देखने के बाद पत्नी से कहा, 'चलिए हुकुम', जानिए क्या है पूरा मामला

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 03:09 AM (IST)

    अमित शाह ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। स्क्रीनिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पीरियड ड्रामा के कलाकारों और क्रू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 13 साल बाद वह अपने परिवार के साथ थिएटर में फिल्म देख रहे थे।

    Hero Image
    अमित शाह ने फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की विशेष स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। ( फोटो सोर्स: एएनआइ)

    नई दिल्ली, एएनआइ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार शाम नई दिल्ली में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की विशेष स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। स्क्रीनिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पीरियड ड्रामा के कलाकारों और क्रू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतिहास के एक छात्र के रूप में उन्होंने इस फिल्म को देखने का आनंद लिया, जिसमें भारत के सांस्कृतिक युद्धों को दर्शाया गया है। अमित शाह ने आगे कहा कि 13 साल बाद वह अपने परिवार के साथ थिएटर में फिल्म देख रहे थे। मध्य दिल्ली के सिनेमाघर में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ यह फिल्म देखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए अमित शाह ने किसे कहा, 'चलिए हुकुम'

    गौरतलब है कि अमित शाह संबोधन खत्म करने के बाद बाहर निकलने (Exit) के लिए प्रस्थान करने लगे, लेकिन उनकी पत्नी सोनल शाह वहीं खड़ी रहीं। दरअसल, उनकी पत्नी सोनल शाह भ्रमित हो गईं कि उनको किस तरफ जाना है, इसी बीच अमित शाह ने अपनी विशिष्ट तेज आवाज में कहा, 'चलिए हुकुम', ठीक उसी तरह जैसे फिल्म के पात्रों ने एक-दूसरे को संबोधित किया है। अमित शाह की यह बात सुनकर दर्शकों के चेहरे पर हंसी आ गई। बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह भी स्क्रीनिंग के दौरान चाणक्य फिल्म हाल में मौजूद थे।

    भारतीय संस्कृति को दर्शाती है यह फिल्म: अमित शाह

    अमित शाह ने आगे कहा कि यह फिल्म वास्तव में महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सशक्त बनाने की भारतीय संस्कृति को दर्शाती है। फिल्म ने राजनीतिक शक्ति और पसंद की स्वतंत्रता के बारे में एक बहुत ही मजबूत बयान दिया है, जिसका लाभ मध्यकालीन युग में महिलाओं को मिलता था।

    बता दें कि 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक है।

    अक्षय कुमार ने साझा की तस्वीर

    अक्षय कुमार लगातार इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अमित शाह के साथ स्क्रीनिंग की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे लिए बहुत ही भावुक और गर्व की शाम है। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने सम्राट पृथ्वीराज देखी इसके लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी हमारी फिल्म के लिए प्रशंसा ने हमारी मेहनत सफल कर दी! हमेशा आभारी रहूंगा।'

    comedy show banner
    comedy show banner