Move to Jagran APP

Chhattisgarh Board, CGBSE Result 2019: results.cg.nic.in पर देखें 10वीं और 12वीं के नतीजे, 12वीं में 97.40% के साथ योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप

Chhattisgarh CGBSE 10th and 12th Result 2019 LIVE Update छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे results.cg.nic.in पर घोषित कर दिए है। निशा पटेल ने 10वीं में 93.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया है

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Fri, 10 May 2019 10:34 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2019 01:59 PM (IST)
Chhattisgarh Board, CGBSE Result 2019: results.cg.nic.in पर देखें 10वीं और 12वीं के नतीजे, 12वीं में 97.40% के साथ योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप
Chhattisgarh Board, CGBSE Result 2019: results.cg.nic.in पर देखें 10वीं और 12वीं के नतीजे, 12वीं में 97.40% के साथ योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप

रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Chhattisgarh Board Of Secondary Education) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए है। इस साल परीक्षा देने वाले छात्रों के दिल में धुकधुकी लगी है तो माता-पिता की भी रिजल्ट से पहले नींद उड़ी हुई थी। हर कोई इसी चिंता में था कि न जाने उनके लाडले या लाडली के नंबर कितने आएंगे, वो पास होंगे या नहीं। जो छात्र 12वीं में हैं उन्हें आगे मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं? ये चिंता माता-पिता को सता रही है। 10वीं के छात्रों के माता-पिता को चिंता है कि उनके बच्चों को 11वीं में उनकी पसंद के विषय मिलेंगे या नहीं। जिन विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.net, indiaresults.com और results.cg.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। 

loksabha election banner

Chhattisgarh Board Result Update

1.40 बजे- CGBSE 12th result मुंगेली के योगेंद्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।

1.35 बजे-  CGBSE 10th result इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 77.70% रहा। इसी के साथ लड़कियों ने लड़को को पछाड़ा दिया है। लड़को का पास प्रतिशत 68.25%रहा है।

1.26 बजे- CGBSE Class 10th में 68 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास कर ली है।

1.23 बजे- CGBSE  निशा पटेल ने 10वीं में  93.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। 

1.20 बजे- आप अपने cgbse कक्षा 12वीं के परिणाम एसएमएस के माध्यम से  भी देख सकते है। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर  CG12ROLLNUMBER लिखे और 56263 पर भेजें दें।  

1.15 बजे- आप अपने cgbse कक्षा 10 वीं के परिणाम एसएमएस के माध्यम से  भी देख सकते है। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर के आगे  CG10ROLLNUMBER लिखे और 56263 पर भेजें दें।  

1.10 बजे- बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के परिणाम results.cg.nic.in पर जाकर आप नतीजे देख सकते है।

1.04 बजे- जानकारी के अनुसार, बोर्ड दोपहर 1 बजे नतीजे घोषित करने वाला था, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए है। फिलहाल, किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है। 

12.50 बजे- CGBSE 10th & 12th Result 2019-  इस बार बोर्ड कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए जा रहे है। इससे पहले तक दोनों के परिणाम अलग-अलग घोषित किए जाते थे। दोनों परिणामों को घोषित करने का निर्णय 2018 में लिया गया था। 

12.48 बजे- पिछले साल CGBSE में सामान्य और व्यावसायिक स्ट्रीम के लगभग 4.42 छात्र मौजूद थे। वहीं कक्षा 12वीं में कुल 2.76 लाख छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। जिनमें से 1.36 लाख लड़के और 1,35 लाख लड़कियां थीं।

12:45 बजे-  इस साल 10वीं की परीक्षा देने वाले 3,79,136 रेगुलर  और 7666 प्राइवेट छात्र थे।

12:33 बजे- कक्षा 12 वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में  से  2,51,555 छात्र रेगुलर और 9627 प्राइवेट छात्र थे।

12.31 बजे - छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन के नतीजे cgbse.net, results.cg.nic.in पर जारी किया जाएगा। इस दौरान हो सकता है कि ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से साइट थोड़ी स्लो हो जाए। ऐसे में आप examresults.net, manabadi.com और indiaresults.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

12.20 बजे -  जिन बच्चों की रिजल्ट में कम्पार्टमेंट आ जाए उन्हें नीराश होने की जरुरत नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड आज ही CGBSE supplementary exam dates भी घोषित करेगा।   

इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 29 मार्च 2019 तक हुई थी। जिसमें 8 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। पिछले साल 68.04 प्रतिशत बच्चों ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। जबकि 77 प्रतिशत विद्यार्थियों 12वीं की परीक्षा सफल रहे थे। दोनों ही परीक्षाओं ने लड़कियों ने बाजी मारी है।

10वीं में जहां लड़कों का पास प्रतिशत 66 रहा वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 69.04 था। इसी तरह 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 74.45 रहा था। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 79.40 प्रतिशत था। पिछले साल 12 वीं में शिव कुमार नांडे ने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। वहीं, जशपुर जिले के सरकारी बॉयज़हायर सेकेंडरी स्कूल यज्ञेश चौहान ने 10वीं में 98.33 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। 

ऐसे देखें नतीजें 
step 1- CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in or results.cg.nic.in पर जाएं
step 2- साइट के होमपेज पर दिए गए लिंक ‘CGBSE Class 10th Result 2019’ और  ‘CGBSE Class 12th Result 2019’ पर क्लिक करें। 
step 3- इसके बाद अपना रोल नंबर और बाकी की जानकारी भरे और लॉगइन करे। 
step 4- अपने 10वीं और 12वीं के नतीजे देखकर आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।  

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार आचार संहिता के चलते नतीजे जारी करने के कार्यक्रम में कोई मंत्री या विधायक शामिल नहीं होंगे। नतीजे स्कूल शिक्षा सचिव और माशिमं के अध्यक्ष गौरव द्ववेदी और माशिमं सचिव वीके गोयल की मौजूदगी में जारी होंगे। पिछले साल 9 मई को नतीजें जारी किए गए थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.