Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE 10th Result 2016: घोषित हो गया है सीजीबीएसई 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 07:00 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड द्वारा अभी कुछ देर पहले घोषित कर दिया गया है CGBSE 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम।

    छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने अभी कुछ देर पहले ही CGBSE 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही लाखों छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ी बहुत जल्द समाप्त हो गई है और वो अपने सुनहरे भविष्य की तरफ एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे। परिणाम को ले कर छात्र-छात्राओं और साथ ही अभिभावकों में भी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं बहुत ही आसानी से Chhattisgarh Board of Secondary Education, Raipur द्वारा घोषित अपने परीक्षाफल को इस लिंक http://chhattisgarh10.jagranjosh.com पर क्लिक कर जान सकेगें।

    छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें?

    CGBSE 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम देखने के लिए आप बस नीचे दिए गए तीन आसान तरीकों का पालन करें:

    1। हमारी वेबसाइट http://chhattisgarh10.jagranjosh.com पर क्लिक करें।

    2। अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें।

    3। सबमिट पर क्लिक करें।

    छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा। छात्र रिकॉर्ड और संदर्भ के लिए अपने परिणाम की मार्कशीट का प्रिंट अवश्य लें। आप अपनी मार्कशीट को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4, 89,348 परीक्षार्थीयों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। ये परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च को खत्म हुई थी। बोर्ड इस बार उम्मीद कर रही है कि सफल छात्र- छात्राओं की संख्या पिछ्ले साल की तुलना में ज्यादा हो।

    लाखों छात्र, अभिभावक परिणाम जल्द से जल्द देखने के लिए एक ही समय पर वेबसाइट पर क्लिक करेंगे और वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत अधिक होने की संभावना है, जिससे तकनीकी खराबी हो सकती है और जिसके परिणामस्वरूप रिजल्ट देखने में अवांछित देरी हो सकती है।

    खुद को किसी भी अवांछनीय स्थिति से बचाने के लिए, आप इस लिंक http://chhattisgarh10.jagranjosh.com पर क्लिक कर आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं।