Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक आज, अटारी सीमा बंद; घर पहुंचाए जा रहे मृतकों के शव

    केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संभव है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 24 Apr 2025 06:50 AM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक आज (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संभव है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बात कर रहे अमित शाह

    सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। संभावना है कि सिंह इस आतंकी हमले पर विभिन्न दलों के नेताओं को पूरी जानकारी देंगे। पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई।

    न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है। इससे पहले बुधवार शाम पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई जिसमें भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1960 में किये गये सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया।

    पाकिस्तान की इकोनमी हो सकती है बदहाल

    पाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक यह समझौता रुका रहेगा। इस फैसले की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि पूर्व में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति में भी भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द नहीं किया था।

    शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप का पार्थिव शरीर लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप का पार्थिव शरीर लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    रायपुर के दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, अन्य मंत्रियों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    ओडिशा के प्रशांत सतपथी शरीर उनके आवास पहुंचा

    ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने राज्य के अन्य नेताओं के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए प्रशांत सतपथी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रशांत सतपथी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है।

    आंध्र प्रदेश के मधुसुधा राव का पार्थिव शरीर चेन्नई पहुंचा

    पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कवाली निवासी मधुसुधा राव के पार्थिव शरीर को चेन्नई लाया गया। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थागई ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले को लेकर आज सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस भी करेगी इमरजेंसी मीटिंग