Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Central Armed Police Force: पांच वर्षों में केंद्रीय सशस्त्र बल के 53000 से अधिक जवानों ने छोड़ी नौकरी

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 06:52 PM (IST)

    Parliament Monsoon Session 2023 केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि कुल 53336 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या इस्तीफा दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 53336 सीएपीएफ कर्मियों में से 47000 सैनिकों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है जबकि 6336 ने 2018 से 2022 तक अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है।

    Hero Image
    पांच सालों में केंद्रीय सशस्त्र बल के कई जवानों ने छोड़ी नौकरी, सरकार ने लोकसभा में बताया (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि कुल 53,336 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या इस्तीफा दिया है।

    सरकार ने बताया कि 53,336 सीएपीएफ कर्मियों में से, 47,000 सैनिकों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है, जबकि 6,336 ने 2018 से 2022 तक अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है।

    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर के सवालों का दिया जवाब

    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर के प्रश्न का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब देते हुए कहा कि साल 2022 में सीएपीएफ से कुल 12,380 लोगों ने अपनी नौकरी छोड़ दी है। 2021 में 12,003 कर्मियों ने, 2020 में 7,690 लोगों ने, 2019 में 10,323 लोगों ने और 2018 में 10,940 लोगों ने अपनी नौकरी छोड़ी है।

    नित्यानंद राय ने जारी किए आंकड़े

    नित्यानंद राय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकतम 23,553 कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या इस्तीफा दिया है, जिसमें 21,692 ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और 1861 इस्तीफा दिया है। इसके अलावा 2018 और 2022 के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस से 13,640 कर्मियों ने अपनी नौकरी छोड़ दी। वहीं, सीआरपीएफ से 5,393, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से 5,151, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से 3,165 और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से 2,434 कर्मियों ने नौकरी छोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 में सीएपीएफ से 11,211 कर्मियों ने ली सेवानिवृत्ति

    आंकड़ों के अनुसार, 2022 में सीएपीएफ के कुल 11,211 कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और 1,169 ने अपनी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया। 2021 में कुल 10,762 सीएपीएफ कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और 1241 ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा 2020 में कुल 6,891 सीएपीएफ कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और 799 ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया।

    सशस्त्र बल से इतने जवानों ने दिया इस्तीफा

    2019 में कुल 8,908 सीएपीएफ कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और 1,415 ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, 2018 में 9,228 सीएपीएफ कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और 1,712 ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। मंत्री ने आगे बताया कि 2018 से 2022 तक कुल 658 कर्मियों ने अपनी जान ली है। उनमें से अधिकतम 230 सीआरपीएफ, 174 बीएसएफ, 91 सीआईएसएफ, 65 एसएसबी, 51 आईटीबीपी और असम राइफल्स के 47 जवानों ने सुसाइड किया है।

    पांच साल में 658 जवानों ने किया सुसाइड

    इसके अलावा 658 जवानों में से, 2022 में 136, 2021 में 155, 2020 में 142, 2019 में 129 और 2018 में 96 सीएपीएफ कर्मियों ने अपनी जान दी है। मंत्री ने बताया कि सीएपीएफ और असम राइफल्स कर्मियों की कामकाजी परिस्थितियों में सुधार के लिए कई उपाय भी किए गए हैं।

    वहीं, मंत्री ने कहा कि सीएपीएफ और असम राइफल्स कर्मियों के स्थानांतरण और छुट्टी से संबंधित पारदर्शी नीतियां और कर्मियों के साथ कठिन क्षेत्र में सेवा करने के बाद पसंदीदा पोस्टिंग पर विचार किया जाता रहा है। इसके अलावा, सैनिकों की शिकायतों का पता लगाने और उनका निवारण करने के लिए अधिकारियों के साथ नियमित बातचीत भी होती रही है। साथ ही उनके पर्याप्त आराम और राहत सुनिश्चित करने को लेकर भी अन्य कदम उठाए गए हैं।