भीषण गर्मी से हो रही मौतों को लेकर केंद्र अलर्ट, तैयारियों की समीक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
Heatwave in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर देश भर में जारी भीषण गर्मी और लू के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले मंगलवार को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश भर में जारी लू के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) आज दोपहर देश भर में जारी भीषण गर्मी और लू (Heatwave) के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने भीषण गर्मी और लू के लिए कल भी हाई लेवल मीटिंग की थी। आज गर्मी और लू की स्थिति के कारण होने वाली गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए तैयारियों का आकलन और समीक्षा करने के लिए आज राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ आज यानि बुधवार को भी एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इससे पहले, मंगलवार को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश भर में जारी लू के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
गौरतलब है कि देशभर में भीषण गर्मी से कई लोग बेहाल हैं, इससे पहले, आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा था कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आने वाले दिनों में तापमान 40-45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लू जारी है। इन हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।