Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Board Results 2015 -दिल्‍ली की गायत्री बनी ऑल इंडिया टॉपर

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2015 03:12 PM (IST)

    सीबीएसई (CBSE) बोर्ड द्वारा संचालित की गई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम 25 मई को 12 बजे घोषित कर दिए गए। सभी क्षेत्र के परिणाम एक साथ जारी किए गए। इस साल 10,40,368 छात्र ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें इसमें 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लडकियां थीं। पिछली बार की तरह

    नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) बोर्ड द्वारा संचालित की गई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम 25 मई को 12 बजे घोषित कर दिए गए। सभी क्षेत्र के परिणाम एक साथ जारी किए गए। इस साल 10,40,368 छात्र ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें इसमें 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लडकियां थीं। पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। कुल संख्या में से 82 फीसद छात्र सफल घोषित किए गए जिसमें 87.56 फीसद लड़कियां और 77.77 फीसद लड़के सफल घोषित किए गए। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1.2 फीसद ज्यादा छात्र सफल घोषित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई 12वीं वर्ग के सात टॉपरों में तीन दिल्ली-एनसीआर के, दो हरियाणा के और दो दक्षिण भारत के छात्र हैं। दिल्ली की न्यू ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, साकेत की छात्रा एम गायत्री ने 500 में से 496 अंक लाकर देशभर में टॉप किया है। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। दूसरे नंबर पर नोएडा के एमेटी इंटरनेशनल स्कूल की मैथली मिश्रा रहीं। उन्हें 495 अंक प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर तिरुअनंतपुरम के बी अर्जुन (495 अंक), चौथे नंबर पर दिल्ली के केआरएल वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर कैलाश के सौरभ भांबरी (495 अंक), पांचवें नंबर पर पंचकुला की पूनम कुमारी (494 अंक), छठे नंबर पंचकुला के ही गुरविंदर सिंह सैनी (494 अंक) और सातवें नंबर पर चेन्नई के एस निशोक कुमार (494 अंक) रहे।

    विशेष श्रेणी के छात्रों में चेन्नई की विधि माहेश्वरी ने 490 अंक प्राप्त किए वह प्रथम स्थान पर रहीं। सभी क्षेत्रों में तिरुअनंतपुरम का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। यहां के 95.41 फीसद छात्र सफल घोषित हुए। सीबीएसई की 10वीं वर्ग के परीक्षा परिणाम 27 मई को घोषित होंगे। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    आप अपना रिजल्ट यहाँ क्लिक कर चेक कर सकते हैं

    आप अपना रिजल्ट सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट (cbseresults.nic.in, cbse.nic.in) पर या जागरण जोश पर जा कर देख सकते हैं।

    इस तरह देखें परिणाम

    परिणाम इंटरनेट पर देखने के लिए छात्र ईमेल आइडी और स्कूल कोड www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर रजिस्टर्ड करें। इसके अलावा छात्र cbse12.jagranjosh.com पर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। छात्र परीक्षा परिणाम इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम द्वारा सुन भी सकते हैं। इसके लिए उनको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इसके लिए दिल्ली के छात्रों को 24300699 नंबर पर और बाहर के छात्रों को 011-24300699011-24300699 नंबर पर फोन कर अपना रोल नंबर बताना होगा। दिल्ली के एमटीएनल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) के उपभोक्ता 28127030 तथा दिल्ली के बाहर के उपभोक्ता 011- 28127030011- 28127030 पर डायल कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। प्रति रोल नंबर एक रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए सीबीएसई 12 व रोल नंबर लिखकर निम्नलिखित ऑपरेटरों के नंबर पर भेज सकते हैं।

    ऑपरेटर नंबर

    बीएसएनल - 57766
    आइडिया- 58888111
    एयरसेल- 58888111
    निक- 7738299899, 7738299899
    वाडाफोन-58888111
    रिलायंस- 58888111

    आठ जून तक काउंसिलिंग

    आगे की पढ़ाई का दबाव या रिजल्ट में अपेक्षित अंक को लेकर तनाव से छात्रों को उबारने के लिए सीबीएसई की टेली काउंसिलिंग की निशुल्क सुविधा सोमवार से शुरू हो जाएगी। छात्र इस सुविधा का लाभ 25 मई से आठ जून तक रोज सुबह आठ से रात 10 बजे तक उठा सकेंगे। काउंसिलिंग देश और विदेश में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा की जाती है। इसमें मनोवैज्ञानिकों व प्रधानाचार्यों सहित 58 विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इनमें से नौ सलाहकार जापान, कुवैत, दोहा, कतर, सउदी अरब, यूएई और ओमान से भाग लेंगे। सीबीएसई ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। छात्र देश में कहीं से भी 1800 11 80041800 11 8004 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

    विशेष वर्ग के छात्रों के लिए भी काउंसिलिंग

    सीबीएसई ने विशेष वर्ग के छात्रों के लिए भी काउंसिलिंग की व्यवस्था की है। छात्र और अभिभावक इस संबंध में सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner