Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगोड़ों का पता लगाने के लिए कई देशों से CBI ने की वार्ता, इंटरपोल में शामिल कई देशों के साथ एजेंसी की बैठकें

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 12:11 AM (IST)

    आस्टि्रया की आपराधिक खुफिया सेवा बुंडेस्कि्रमिनालमट के निदेशक जनरल एंड्रियास होल्जर के नेतृत्व वाले आस्टि्रयाई प्रतिनिधिमंडल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए सीबीआइ की सराहना की। कहा कि इसके कारण उनके देश और अन्य पड़ोसी देशों में धोखाधड़ी में भारी कमी आई है।

    Hero Image
    इंटरपोल की चार दिवसीय महासभा का आयोजन नई दिल्ली में हो रहा है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सीबीआइ ने अपराधों से जुड़ी खुफिया जानकारी साझा करने की प्रणाली को मजबूत करने, भगोड़ों का पता लगाने, आतंकी फंडिंग रोकने और बाल उत्पीड़न पर लगाम लगाने के लिए इंटरपोल की 90वीं महासभा में शामिल देशों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। इंटरपोल की चार दिवसीय महासभा का आयोजन नई दिल्ली में हो रहा है। यह महासभा 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक की

    सीबीआइ के अधिकारियों ने ब्रिटेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, आस्टि्रया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, जापान, भूटान, नामीबिया, बहरीन, रूस, कनाडा, ओमान, सर्बिया, मलेशिया और मंगोलिया समेत कम से कम 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक की। अधिकारियों ने पुलिस से जुड़े मामलों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यूरोपोल के अधिकारियों से भी मुलाकात की।

    आस्टि्रया की आपराधिक खुफिया सेवा 'बुंडेस्कि्रमिनालमट' के निदेशक जनरल एंड्रियास होल्जर के नेतृत्व वाले आस्टि्रयाई प्रतिनिधिमंडल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए सीबीआइ की सराहना की। कहा कि इसके कारण उनके देश और अन्य पड़ोसी देशों में धोखाधड़ी में भारी कमी आई है। इंटरपोल की अगली महासभा की मेजबानी आस्टि्रया करेगा। सीबीआइ के एक प्रवक्ता ने कहा, दोनों एजेंसियां जांच पर सहयोग को बढ़ाएंगी।

    जरनल होल्जर ने उन मामलों पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, जिनकी जांच सीबीआइ कर रही है। लेकिन कहा कि दोनों एजेंसियों के बीच सहयोग जारी है।उन्होंने कहा, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने वालों द्वारा टेलीफोन का इस्तेमाल आस्टि्रया और यूरोप में बड़ी चिंता का कारण बनता जा रहा है। धोखाधड़ी करने वाले लोग अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ दुनिया भर के देशों को मिलकर लड़ना होगा।

    यह भी पढ़ें- UN महासचिव गुटेरेस ने किया महात्मा गांधी को याद, 'मिशन लाइफ' शुभारंभ के मौके पर किया जिक्र

    यह भी पढ़ें- पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन : सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले को रखा बरकरार