UAE में बैठे मुंबई में चला रहा था ड्रग तस्करी का रैकेट, मास्टरमाइंड कुब्बावाला मुस्तफा को प्रत्यर्पित कर भारत ले आई CBI
सिंथेटिक ड्रग मामले में मुख्य आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को सीबीआई यूएई से प्रत्यर्पित कर भारत ले आई है। सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से यूएई से मुस्तफा की वापसी में समन्वय किया। मुस्तफा मुंबई पुलिस का वांछित अपराधी है जो विदेश से सांगली में सिंथेटिक दवा फैक्ट्री चलाता था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी था।

एएनआई, नई दिल्ली। सिंथेटिक ड्रग मामले के प्रमुख आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) यूएई से प्रत्यर्पित कर भारत लेकर आई है। इस बात की जानकारी सीबीआई ने शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को दी।
सीबीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा कि एजेंसी ने "इंटरपोल चैनलों के माध्यम से यूएई से कुब्बावाला मुस्तफा की वापसी में सफलतापूर्वक समन्वय किया है। कुब्बावाला मुस्तफा मुंबई पुलिस का वांछित अपराधी है।" सीबीआई की अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) एनसीबी-अबू धाबी के सहयोग से उसे भारत लेकर आई है। मुस्तफा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
7 जुलाई को दुबई गई थी सीबीआई की टीम
ड्रग फैक्टी का मास्टरमाइंड मुस्तफा को वापस भारत लाने के लिए सीबीआई की चार सदस्यीय टीम 7 जुलाई को दुबई रवाना हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को ये टीम मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर पहुंची। सीबीआई ने बताया कि इंटरपोल के जरिए सीबीआई ने एनसीबी-अबू धाबी के साथ मिलकर क्लोज फॉलो-अप किया और इस व्यक्ति की लोकेशन पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात में पाई गई थी।
मुस्तफा पर क्या है आरोप?
मुस्तफा पर आरोप है कि वो विदेश से सांगली (महाराष्ट्र) में एक सिंथेटिक दवा निर्माण फैक्ट्री चलाता था और मुंबई पुलिस ने उसे वांटेड घोषित किया हुआ था। उसके खिलाफ कुर्ला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है, जिसका नंबर 67/2024 है।
सीबीआई ने मीडिया रिलीज में कहा, "कुब्बावाला मुस्तफा और अन्य से जुड़ी फैक्ट्री से 2.522 मिलियन रुपये की कीमत की कुल 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद और जब्त की गई। मुस्तफा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है और अदालत ने उसके खिलाफ ओपन वारंट भी जारी किया है। मुंबई पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इस मामले में 25 नवंबर, 2024 को इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस पब्लिश करवाया।"
19 जून, 2025 को एनसीबी-अबू धाबी ने बताया कि उनके अधिकारियों ने मुस्तफा को वापस भारत भेजने के लिए यूएई में सिक्योरिटी मिशन भेजने का निवेदन किया था और इसके बाद उसे यूएई से लाने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।