Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजी कर अस्पताल से जुड़े मामले में TMC MLA के घर छापा, CBI ने दफ्तर में जांचे कागजात

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    सीबीआई ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में टीएमसी विधायक डॉ. सुदीप्त राय के आवास पर छापा मारा। श्रीरामपुर के विधायक अपने घर पर नहीं थे इसलिए सीबीआई अधिकारी राय के स्वामित्व वाले नर्सिंग होम भी गए और उनके कार्यालय में कागजात की जांच की।

    Hero Image
    सीबीआई अधिकारी राय के स्वामित्व वाले नर्सिंग होम भी गए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उत्तर कोलकाता में टीएमसी विधायक डॉ. सुदीप्त राय के आवास पर छापा मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अधिकारी वहां पहुंचे तो श्रीरामपुर के विधायक अपने घर पर नहीं थे। सीबीआई अधिकारी राय के स्वामित्व वाले नर्सिंग होम भी गए और उनके कार्यालय में कागजात की जांच की। सितंबर 2024 में सीबीआई ने अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में टीएमसी विधायक से उनके आवास पर पूछताछ की थी।

    मृत डॉक्टर के परिवार ने दावा किया था कि उन्हें सरकारी अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिली थीं। मालूम हो कि पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल परिसर में डॉक्टर का शव चोटों के निशान के साथ मिला था।

    यह भी पढ़ें- 'न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी', मानहानि के मामले पर बोले आरजी कर कांड की पीड़िता के पिता