CBI Raid: कोयला तस्करी मामले में मंत्री मलय घटक के सात ठिकानों पर सीबीआइ का छापा, साढ़े आठ घंटे मैराथन पूछताछ
CBI Raid in West Bengal कोयला तस्करी मामले में बुधवार को सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के तीन आवासों समेत सात ठिकानों पर छापामारी की है। आसनसोल स्थित तीन आवासों तथा कोलकाता में चार स्थानों पर सीबीआइ ने छापेमारी की है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोयला तस्करी मामले में बुधवार को सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के तीन आवासों समेत सात ठिकानों पर छापामारी की है। आसनसोल स्थित तीन आवासों तथा कोलकाता में चार स्थानों पर सीबीआइ ने छापेमारी की है। साथ ही सीबीआइ के अधिकारियों ने मंत्री से साढ़े आठ घंटे मैराथन पूछताछ की है। बता दें कि घटक को सीबीआइ की ओर से कई बार पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार व्यक्तिगत कारणों से हजिर होने में असमर्थता जताई थी।
आरोप है कि कई सालों से अवैध रूप से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से खनन किए गए कोयले को बाजार में बेच दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इसमें मंत्री मलय घटक की संलिप्तता पाई गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार सुबह करीब आठ बजे आसनसोल और कोलकाता में मलय घटक के पांच घरों की तलाशी ली। इस दौरान मलय के परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन ले लिए गए। उन्हें एक कमरे में रखा गया और घरों की तलाशी ली गई।
कोलकाता के अलीपुर इलाके में मंत्री के एक करीबी रिश्तेदार के घर की भी तलाशी ली गई है। बाद में केंद्रीय जांच अधिकारी कोलकाता स्थित डलहौजी स्क्वायर में मंत्री के सरकारी आवास पर गए और उनसे साढ़े आठ घंटे पूछताछ की। शाम करीब साढ़े चार बजे मंत्री वहां से निकले।
इसी दौरान मलय के आसनसोल स्थित पैतृक घर से भी सीबीआइ की टीम निकली। मलय घटक के भाई अभिजीत घटक ने दावा किया कि सीबीआइ कोई सर्च वारंट नहीं दिखा सकी। पूछताछ के बाद सरकारी आवास में पत्रकारों से मुखातिब मंत्री ने कहा कि उन्होंने जांच अधिकारियों को पूरा सहयोग किया है। उनके पास कोई अवैध संपत्ति नहीं है। दूसरी ओर ईडी ने मंत्री मलय घटक को 14 सितंबर को दिल्ली तलब किया है। बता दें कि ईडी ने पिछले शुक्रवार को तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।