Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के खिलाफ FIR दर्ज, CBI ने की छापेमारी; नियमों का उल्लंघन करने का लगा आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 08:22 PM (IST)

    पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम पर करेंसी नोट में लगने वाले सिक्यूरिटी थ्रेड की खरीद में गड़बड़ी का आरोप है। उन्होंने नियमों को उल्लंघन करते ब्रिटिश क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के खिलाफ FIR दर्ज, CBI ने की छापेमारी

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भारतीय करेंसी नोट छापने के लिए दिये जाने वाले ठेके में गड़बड़ी के आरोप में पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के खिलाफ सीबीआई (CBI) का शिकंजा कस गया है। सरकार की ओर से जरूरी अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को सीबीआई अरविंद मायाराम समेत वित्त मंत्रालय, आरबीआई और ब्रिटिश कंपनी डे ला रू के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायाराम के घर पहुंची सीबीआई

    सीबीआई ने गुरूवार को अरविंद मायाराम के दिल्ली और जयपुर स्थित घर की तलाशी ली। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ब्रिटिश कंपनी डे ला रू को भारतीय करेंसी की छपाई में उपयोग किये जाने के लिए हरा से नीला रंग बदलने वाले विशेष सिक्यूरिटी थ्रेड का ठेका दिये जाने की शिकायत 2017 में ही वित्त मंत्रालय से मिली थी और उसके आधार पर प्रारंभिक जांच का केस दर्ज किया गया था।

    प्रारंभिक जांच में शिकायत के सही पाए जाने के बाद सीबीआई ने वित्त मंत्रालय के सक्षम अधिकारी से एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी, जिसके मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार, 2004 में डे ला रू ने यह दावा करते हुए आरबीआई के साथ रंग बदलने वाले थ्रेड सप्लाई का ठेका पांच साल के लिए हासिल किया। यह उसने सिर्फ भारत के लिए विशेष रूप से बनाया है और इसका पेटेंट उसके पास है।

    karnataka News: जनार्दन रेड्डी पर गिरी CBI की गाज, कोर्ट ने दी पूर्व मंत्री की संपत्ति सील करने की अनुमति

    कंपनी को 2011 में मिला था पेटेंट

    सच्चाई यह है कि कंपनी ने ठेका मिलने के तीन महीने पहले ही पेटेंट के लिए आवेदन किया था, जिसका प्रकाशन 2009 में हुआ और 2011 में पेटेंट प्रदान किया गया। 2007 में आरबीआई और सिक्यूरिटी प्रिटिंग एंड मिल्टिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में सचेत किया था, लेकिन वित्त सचिव के रूप में अरविंद मायाराम ने इसे वित्त मंत्री के सामने पहुंचने ही नहीं दिया और पांच साल का कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी उसे बार-बार विस्तार दिया जाता रहा।

    मायाराम ने ब्रिटिश कंपनी का बढ़ाया था कांट्रैक्ट

    सीबीआई की एफआईआर में यह बताया गया है कि डे ला रू का कांट्रैक्ट 2012 में खत्म हो जाने के पांच महीने बाद अरविंद मायाराम ने इसे तीन साल के लिए बढ़ा दिया। जबकि वित्त मंत्रालय के तत्कालीन अधिकारियों ने इसके बारे में अरविंद मायाराम को सचेत भी किया था। यही नहीं, एक बार कांट्रैक्ट खत्म हो जाने के बाद उसे आगे बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय का सिक्यूरिटी क्लीयरेंस भी जरूरी होता है, लेकिन अरविंद मायाराम ने वह नहीं लिया।

    जोशीमठ में स्थित सेना के मुख्य कैंप की कई इमारतों में भी आई दरार, सैन्य आवागमन में कोई दिक्कत नहीं

    सीबीआई की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि डे ला रू की ओर से कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने वाले अनिल रघबीर को कंपनी से मिलने वाले पारिश्रमिक के अलावा भी कंपनी के आफशोर इंटीटीज से 8.2 करोड़ रुपये भेजे गए थे। सीबीआई अब इन सभी कडि़यों की जांच करने में जुट गई है।

    जोशीमठ भूधंसाव को लेकर अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक, बोले- राहत और बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं हो