CBI Raid: पूर्व आईएएस हर्ष मंदर के घर और ऑफिस में सीबीआई की छापामारी, एफसीआरए उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई
CBI Raid Harsh Mander आईएएस से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के घर और ऑफिस पर सीबीआई ने छापा मारा है। हर्ष मंदर लेखक भी हैं जिनकी एक संस्था को विदेशी फंड मिलने का आरोप लगा है। सीबीआई ने हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत मामला दर्ज किया है और उसी मामले में छापेमारी की है।

एजेंसी, नई दिल्ली। CBI Raid Harsh Mander एफसीआरए उल्लंघन मामले में आईएएस से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के घर और ऑफिस पर सीबीआई ने छापा मारा है। हर्ष मंदर लेखक भी हैं, जिनकी एक संस्था को विदेशी फंड मिलने का आरोप लगा है।
सीबीआई ने हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत मामला दर्ज किया है।
#WATCH | CBI is raiding the residence and office of IAS-turned-social activist Harsh Mander in connection with the FCRA violation case. Details awaited. pic.twitter.com/opUBWODWY9
— ANI (@ANI) February 2, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।