Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सहयोगी के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, बीमा घोटाले में हो रही जांच

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 17 May 2023 10:23 AM (IST)

    Satyapal Malik सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सहयोगी के ठिकानों पर छापा मारा है। सीबीआई ने ये कार्रवाई बीमा घोटाला मामले में की है। बता दें कि छापेमारी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में की गई है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सहयोगी के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

    नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक सहयोगी के ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने कथित बीमा घोटाले में सत्यपाल मलिक के सहयोगी के ठिकानों पर तलाशी ली। जांच एजेंसी ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आठ जगहों पर अभियान चलाया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम ने सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी के आवास और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया।

    सत्यपाल मलिक से पूछताछ

    बता दें कि बीमा घोटाले को लेकर जांच एजेंसी ने 28 अप्रैल को सत्यापाल मलिक से पूछताछ की थी। पूछताछ मलिक के आवास पर की गई थी। बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल पद से रिटायर होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई ने पहली बार उनका बयान दर्ज किया था।

    दो एफआईआर दर्ज

    गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि सरकारी कर्मचारियों के लिए सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने और जम्मू-कश्मीर में पनबिजली परियोजना के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक के आरोपों के बाद सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की हैं।

    सत्यपाल मलिक का दावा

    पूर्व राज्यपाल ने दावा किया था कि 23 अगस्त 2018 और 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।