Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAI के मैनेजर के खाते में जमा हुए 232 करोड़, देहरादून एयरपोर्ट पर तैनाती के दौरान दिया होराफेरी को अंजाम

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:31 PM (IST)

    सीबीआई ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय पर 232 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। देहरादून एयरपोर्ट पर तैनाती के दौरान फर्जी लेखा प्रविष्टियों के माध्यम से उन्होंने यह घोटाला किया। आंतरिक ऑडिट में 2019-20 से 2022-23 के बीच वित्तीय रिकॉर्ड में असामान्य पूंजीकरण पाया गया। जिसके बाद सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई गई।

    Hero Image
    AAI के मैनेजर के खाते में जमा हुए 232 करोड़

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआइ ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआइ) के एक वरिष्ठ प्रबंधक के खिलाफ 232 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपने निजी खातों में जमा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। प्रबंधक ने देहरादून एयरपोर्ट पर तैनाती के दौरान तीन वर्षों में फर्जी लेखा प्रविष्टियों के माध्यम से इस हेराफेरी को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि वित्त एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय की यह कथित हेराफेरी एक आंतरिक आडिट में उजागर हुई। आडिट में 2019-20 से 2022-23 के बीच वित्तीय रिकार्ड में संपत्तियों के असामान्य पूंजीकरण की बात सामने आई। इसके बाद एएआइ ने आंतरिक आडिट के निष्कर्षों की पुष्टि के लिए एक जांच समिति गठित की।

    सीबीआइ ने दर्ज की शिकायत

    समिति ने फर्जी लेखा प्रविष्टियों, परिसंपत्तियों में वृद्धि और प्राधिकरण के खातों से विजय के निजी खातों में अनधिकृत धन ट्रांसफर करने के जटिल मामले को उजागर किया। एएआइ के वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) चंद्रकांत पी ने 18 अगस्त को सीबीआइ में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

    गोपनीय तरीके से पैसा ट्रांसफर का आरोप

    आरोप है कि भारतीय स्टेट बैंक में एएआइ के आधिकारिक बैंक खातों में अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता रहे विजय ने गोपनीय तरीके से धन ट्रांसफर करने के लिए तीन अलग-अलग उपयोगकर्ता आइडी बनाई। विजय ने शुरुआत में कथित तौर पर छोटे लेनदेन किए और फिर बड़ी रकम को ट्रांसफर किया।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- मुंबई के डिफेंस क्लब में 78 करोड़ की हेराफेरी, महिला अफसर का हाथ होने के संकेत

    यह भी पढ़ें- GST : हेराफेरी कर जीएसटी में 452 करोड़ रुपये आइटीसी लेने के मामले में केस दर्ज करने के साथ वसूली का निर्देश