Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: CBI ने मणिपुर पुलिस से हथियार लूटने के मामले में दाखिल की चार्जशीट, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 01:25 PM (IST)

    Manipur Violence सीबीआई ने मणिपुर पुलिस से हथियार और गोला-बारूद लूटने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने मई 2023 में मणिपुर पुलिस के कर्मियों से हथियार और गोला-बारूद लूटने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। असम के गुवाहाटी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कामरूप (मेट्रो) की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है।

    Hero Image
    Manipur Violence: CBI ने मणिपुर पुलिस से हथियार लूटने के मामले में दाखिल की चार्जशीट (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इंफाल। सीबीआई ने मणिपुर पुलिस से हथियार और गोला-बारूद लूटने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने मई 2023 में मणिपुर पुलिस के कर्मियों से हथियार और गोला-बारूद लूटने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI ने आरोप पत्र किया दाखिल

    सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोप पत्र असम के गुवाहाटी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कामरूप (मेट्रो) की अदालत में दायर किया गया है। इनमें पांच लोगों के नाम है।

    4 मई, 2023 को लूटा था हथियार और गोला-बारूद

    केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल जून में मणिपुर पुलिस के कर्मियों से हथियार और गोला-बारूद लूटने के मामले को अपने हाथ में लिया था। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला 4 मई, 2023 का है। जब मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पांगेई परिसर में घुसी भीड़ ने शस्त्रागार से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लूट लिया था।

    यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर के मोरेह शहर में कुकी उग्रवादियों ने किया सुरक्षा बलों पर हमला, एक सुरक्षाकर्मी की हुई मौत

    यह भी पढ़ें- 'हिंदू जनजागृति समिति की रैलियों में न दिए जाएं नफरत भरे भाषण', SC ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के अधिकारियों को दिए निर्देश