एम्ब्रेयर भ्रष्टाचार मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, विमानों के सौदे में रिश्वत मामले में हुई कार्रवाई
सीबीआइ ने एम्ब्रेयर भ्रष्टाचार मामले में हथियारों के डीलर अरविंद खन्ना वकील गौतम खेतान और व्यवसायी अनूप गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ब्राजील की कंपनी एम्ब्रेयर के साथ वर्ष 2008 में डीआरडीओ में हवाई रडार सिस्टम स्थापित करने के लिए तीन विमानों का सौदा किया गया था।

नई दिल्ली, पीटीआई। सीबीआइ ने एम्ब्रेयर भ्रष्टाचार मामले में हथियारों के डीलर अरविंद खन्ना, वकील गौतम खेतान और व्यवसायी अनूप गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला डीआरडीओ में हवाई रडार सिस्टम स्थापित करने के लिए तीन विमानों के सौदे में रिश्वत दिए जाने से संबंधित है।
जांच एजेंसी ने किस पर लगाए आरोप?
ब्राजील की कंपनी एम्ब्रेयर के साथ यह सौदा वर्ष 2008 में किया गया था। आरोप है कि भ्रष्टाचार के इस मामले में इन आरोपितों की भूमिका रही। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सीबीआइ की विशेष अदालत में हाल ही में दाखिल चार्जशीट में अरविंद खन्ना, गौतम खेतान और अनूप गुप्ता के खिलाफ आइपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।
सीबीआइ ने प्राथमिकी में नामित अनिवासी भारतीय व्यवसायी विपिन खन्ना के खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी है, क्योंकि उनकी मृत्यु हो चुकी है।
क्या है मामला?
ब्राजील की कंपनी एम्ब्रेयर के साथ वर्ष 2008 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) में हवाई रडार सिस्टम स्थापित करने के लिए तीन विमानों का सौदा किया गया था।
सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि डीआरडीओ में अधिकारियों को प्रभावित कर अपने मनमुताबिक समझौता के लिए ब्राजील की कंपनी ने सिंगापुर स्थित कंपनी इंटरडेव के माध्यम से अपनी सहायक कंपनियों से बिचौलिये विपिन खन्ना को 57.6 लाख अमेरिकी डालर की रिश्वत दी थी।
CBI ने इन पर दर्ज किया था मामला
सीबीआइ ने इस सौदे में भ्रष्टाचार के संबंध में एम्ब्रेयर और इंटरदेव पीटीई लिमिटेड के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। सीबीआइ ने सितंबर 2016 में प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जब ब्राजील के एक समाचार पत्र में आरोप लगाया गया था कि एम्ब्रेयर ने सऊदी अरब और भारत में सौदे करने के लिए बिचौलियों को शामिल किया था। मालूम हो कि भारत के रक्षा खरीद नियमों के अनुसार ऐसे सौदों में बिचौलियों पर रोक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।