Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में CBI ने कसा शिकंजा, झारखंड; बिहार और बंगाल में छापेमारी; लाखों रुपये जब्त

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 05 Nov 2024 05:12 PM (IST)

    निम्बू पहाड़ में अवैध पत्थर खनन घोटाले मामले में सीबीआई ने आज तीन राज्यों में 16 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि इसने झारखंड के साहिबगंज में 11 स्थानों रांची में तीन स्थानों और पटना और कोलकाता में एक-एक स्थान पर संदिग्धों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सीबीआई को 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

    Hero Image
    Illegal Stone Mining Case: सीबीआई ने तीन राज्यों में छापेमारी की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने झारखंड के निम्बू पहाड़ में अवैध पत्थर खनन घोटाले (Illegal stone mining case) के सिलसिले में आज तीन राज्यों में 16 स्थानों पर तलाशी ली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा जांच के दायरे में हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में तलाशी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन राज्यों में चल रही छापेमारी

    अधिकारियों ने कहा कि इसने झारखंड के साहिबगंज में 11 स्थानों, रांची में तीन स्थानों और पटना और कोलकाता में एक-एक स्थान पर संदिग्धों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर अभियान चलाया।

    सोना-लाखों का नकद बरामद

    उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सीबीआई को 50 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी के अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। एजेंसी ने झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर 23 नवंबर, 2023 को मामला दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ेंमनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार AAP विधायक को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है आरोप