Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bribery Case: सीबीआइ ने विशाखापत्तनम में घूस लेते कृषि मंत्रालय के अधिकारी सहित चार को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 1.86 करोड़ की नकदी बरामद

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 02:47 AM (IST)

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंह के अलावा गिरफ्तार तीन अन्य लोगों में क्षेत्रीय प्रबंधक एक्जिम लाजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अथी बुल्ली रेड्डिया उर्फ मुरली एस शिवराम गुप्ता और मायला श्रीकृष्ण वर्मा शामिल हैं। आरोपियों से कुल 1.86 करोड़ की नकदी बरामद की गई है।

    Hero Image
    सीबीआइ ने विशाखापत्तनम में घूस लेते कृषि मंत्रालय के अधिकारी को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ब्यूरो। सीबीआइ ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रिश्वतखोरी के एक मामले में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी से कथित रूप से संबंधित 1.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। सीबीआइ ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारी सहित तीन अन्य लोगों को घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारी का नाम पद्म सिंह है। वह विशाखापत्तनम के पौध संरक्षण निदेशालय में पौध संरक्षण अधिकारी है। उसे छह हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी के साथ तीन अन्य लोग भी गिरफ्तार

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंह के अलावा गिरफ्तार तीन अन्य लोगों में क्षेत्रीय प्रबंधक एक्जिम लाजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अथी बुल्ली रेड्डिया उर्फ मुरली, एस शिवराम गुप्ता और मायला श्रीकृष्ण वर्मा शामिल हैं। सिंह ने लंबित आवेदनों को मंजूरी देने और कृषि वस्तुओं के आयात, निर्यात की खेप का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशाखापत्तनम स्थित एक कंपनी के रीजनल मैनेजर रेड्डिया से रिश्वत की मांग की। साथ ही आरोप है कि सिंह सीएचए, फ्यूमिगेटर्स और शिपिंग एजेंटों से सामानों के निर्यात के लिए फाइटोसैनिटरी सर्टिफिकेट जारी करने और आयातित खेपों के लिए रिलीज आर्डर जारी करने के लिए भारी मात्रा में रिश्वत की मांग कर रहा था।

    आरोपियों के अन्य ठिकानों पर सीबीआइ ने मारे छापे

    सीबीआइ अधिकारी ने कहा कि विशाखापत्तनम, काकीनाडा, रुड़की, उत्तराखंड में आरोपितों और उनके सहयोगियों सहित अन्य के परिसरों में तलाशी ली गई। अधिकारी के परिसर से कुल 1,29,63,450 रुपये की नकद राशि बरामद की गई। जबकि, उससे जु़ड़े अन्य लोगों के परिसरों से 56.86 लाख रपये बरामद किए गए। इन स्थानों से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसी ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपितों को सीबीआइ कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner