Avinash Bhosale Arrested: सीबीआई ने ABIL Group के प्रमोटर अविनाश भोसले को किया गिरफ्तार, शुक्रवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
Avinash Bhosale Arrested डीएचएफएल-यस बैंक ऋण मामले में सीबीआई ने गुरुवार को एबीआईएल समूह की कंपनियों के प्रमोटर अविनाश भोसले को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने पिछले महीने भोसले की तलाश में उनके परिसरों पर छापेमार कार्रवाई की थी।

नई दिल्ली, एएनआई: डीएचएफएल-यस बैंक ऋण मामले में सीबीआई ने आज एबीआईएल समूह की कंपनियों के प्रमोटर अविनाश भोसले को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने पिछले महीने भोसले की तलाश में उनके परिसरों पर छापेमार कार्रवाई की थी। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Avinash Bhosale, promoter of ABIL group of companies, arrested by CBI today in connection with the DHFL-Yes bank loan case.
CBI has conducted multiple searches at his premises last month (April).
— ANI (@ANI) May 26, 2022
सीबीआई ने गुरुवार को पुणे स्थित रियल एस्टेट समूह एबीआईएल समूह के अध्यक्ष अविनाश भोसले को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल के कपिल वधावन से जुड़े एक कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया। सीबीआई को संदेह है कि अवैध धन महाराष्ट्र में स्थित कई रियल एस्टेट कंपनियों के माध्यम से भेजा गया था।
सीबीआई ने मामले में जांच के लिए 30 अप्रैल को राज्य के जाने-माने बिल्डरों के परिसरों की तलाशी ली थी। आपरेशन के दौरान एबीआईएल और भोसले के परिसरों की भी तलाशी ली गई। सीबीआई ने भोसले को 2020 के एक मामले में कपूर और वधावन के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने हाल ही में इस मामले में रेडियस डेवलपर्स के संजय छाबड़िया को गिरफ्तार किया था।
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कपूर ने वधावन के साथ यस बैंक के माध्यम से डीएचएफएल को वित्तीय सहायता देने के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी। जिसके बदले में उनके और उनके परिवार के सदस्यों को उनके द्वारा आयोजित कंपनियों के माध्यम से पर्याप्त अनुचित लाभ मिला।
सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, घोटाला अप्रैल और जून 2018 के बीच किया गया। इस दौरान यस बैंक ने घोटाला प्रभावित डीएचएफएल के अल्पकालिक डिबेंचर में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।