Kerala: महिलाओं के पीछा करने वाले विधायक राहुल के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम विजयन ने दिए जांच के आदेश
केरल पुलिस ने पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ममकूटाथिल के खिलाफ आरोपों के संबंध में सभी संभावित कानूनी कदम उठाए जाने के आश्वासन के कुछ ही घंटे बाद विधायक पर एफआइआर दर्ज हुई है।
पीटीआई, पलक्कड़। केरल पुलिस ने पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए मामला दर्ज किया है, जिसमें इंटरनेट मीडिया पर महिलाओं का पीछा करना और उन्हें परेशान करना शामिल है।
सीएम के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ममकूटाथिल के खिलाफ आरोपों के संबंध में सभी संभावित कानूनी कदम उठाए जाने के आश्वासन के कुछ ही घंटे बाद विधायक पर एफआइआर दर्ज हुई है।
केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केरल के डीजीपी रावड़ा ए चंद्रशेखर के निर्देश पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामला तब दर्ज किया गया जब डीजीपी को प्राप्त शिकायतों में संज्ञेय अपराधों का संकेत मिला। एफआइआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 78(2) (पीछा करना) और 351 (अपराधी धमकी) के तहत तथा केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (श्र) (किसी व्यक्ति को बार-बार या अवांछनीय या गुमनाम काल, पत्र, लेखन, संदेश, ई-मेल या संदेशवाहक के माध्यम से परेशान करना) के तहत दर्ज की गई है।
डिप्टी एसपी सी बिनुकुमार कर रहे जांच
क्राइम ब्रांच तिरुवनंतपुरम रेंज के डिप्टी एसपी सी बिनुकुमार जांच के प्रभारी हैं। ममकूटाथिल ने हाल ही में युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था, जब मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जार्ज ने एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
इसके बाद भाजपा और माकपा की युवा शाखा द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। उन्हें पार्टी के आंतरिक जांच का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद कई महिलाओं और एक किन्नर ने समान आरोपों के साथ अपनी बात रखी।
कांग्रेस ने पार्टी ने निकाला
विधायक और एक महिला के बीच कथित बातचीत के ऑडियो क्लिप के जारी होने के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।