Madhavi Lata: भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोकने पर मुकदमा, ओवैसी के समर्थकों ने की थी नारेबाजी
हैदराबाद में मतदान वाले दिन भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोकने व आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में बाइक रैली में भाग लेने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की गई है। इस मामले में अब्दुल वहीद की शिकायत पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मोघलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एएनआइ, हैदराबाद। हैदराबाद में मतदान वाले दिन भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोकने व आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में बाइक रैली में भाग लेने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की गई है।
मामले में अब्दुल वहीद की शिकायत पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मोघलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीद ने शिकायत में कहा कि गत 13 मई दोपहर तकरीबन चार बजे अज्ञात व्यक्तियों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मोघलपुरा में विक्टोरिया होटल के निकट बाइक रैली निकाली।
बाइक रैली में लोग एआइएमआइएम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने हैदराबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोका और उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले इशारे किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।