Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhavi Lata: भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोकने पर मुकदमा, ओवैसी के समर्थकों ने की थी नारेबाजी

    Updated: Sat, 18 May 2024 04:00 AM (IST)

    हैदराबाद में मतदान वाले दिन भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोकने व आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में बाइक रैली में भाग लेने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की गई है। इस मामले में अब्दुल वहीद की शिकायत पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मोघलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोकने पर मुकदमा

    एएनआइ, हैदराबाद। हैदराबाद में मतदान वाले दिन भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोकने व आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में बाइक रैली में भाग लेने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में अब्दुल वहीद की शिकायत पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मोघलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीद ने शिकायत में कहा कि गत 13 मई दोपहर तकरीबन चार बजे अज्ञात व्यक्तियों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मोघलपुरा में विक्टोरिया होटल के निकट बाइक रैली निकाली।

    बाइक रैली में लोग एआइएमआइएम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने हैदराबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वाहन रोका और उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले इशारे किए।