Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: इंदौर-बैतुल नेशनल हाईवे से कालीसिंध नदी में गिरी कार, दो की मौत; चार लोग थे सवार

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:59 PM (IST)

    इंदौर-बैतुल नेशनल हाईवे पर मोखापीपल्या के पास कालीसिंध नदी पर बने पुराने पुल पर रविवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सामने से आ रहे ट्रक के कारण कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिससे कार के दरवाजे लॉक हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बचाव कार्य किया और कार से चार लोगों को बाहर निकाला।

    Hero Image
    इंदौर-बैतुल हाईवे पर दर्दनाक हादसा कालीसिंध नदी में गिरी कार (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, मध्यप्रदेश। इंदौर-बैतुल नेशनल हाईवे पर हादसों के लिहाज से डेंजर जोन में शामिल मोखापीपल्या क्षेत्र में कालीसिंध नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने के पुल पर रविवार को हादसा हो गया।

    घटना तब हुई जब पुल पर सामने से ट्रक आने के दौरान खातेगांव की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। कार के दरवाजे लॉक हो जाने के कारण लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की

    जैसे ही कार नदी में गिरी तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बचाव करने के लिए नदी में कूदे। कुछ ही देर के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और फिर कार के कांच तोड़कर चार लोगों को बाहर निकाला गया।

    लोगों को कार से निकालकर बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया है।

    किसकी हुई मौत?

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में चंडीगढ़ निवासी उच्या तेवन, इंदौर निवासी आनंदराज, अमृतसर निवासी ओपी और जयपुर निवासी इलैयाराजा सवार थे। इस घटना में ओपी और आनंद की मौत हो गई।

    बागली के एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि किसी कारण से कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर नहीं हुई थी।

    कालीसिंध नदी पर बने पुल पर है हादसों का इतिहास

    ग्रामीणों के अनुसार, मोखापीपल्या में कालीसिंध नदी पर बना पुल अंग्रेजों के समय का है। यहां हादसे होना आम बात है। बारिश के मौसम व अन्य दिनों में भी वाहन पलटकर नदी में गिर जाते हैं। यदि पुल पर कोई वाहन खराब हो जाता है को कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग जाता है।

    'मराठी नहीं बोलूंगा', महाराष्ट्र में भाषा को लेकर फिर बवाल, ऑटो ड्राइवर के साथ MNS-शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की मारपीट