'भारतीय ट्रेनों से प्यार है...', इंडियन रेल के सफर पर क्यों फिदा हुई कनाडाई महिला? वीडियो वायरल
कनाडा की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रेचेल रीमर-हर्ले भारतीय ट्रेनों की दीवानी हो गई हैं। उन्होंने ट्रेन यात्रा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय रेलवे की प्रशंसा की। हर्ले ने सुबह 5 बजे एसी डिब्बे में ट्रेन पकड़ी और 12 डॉलर में टिकट प्राप्त किया। उन्होंने 7 घंटे के सफर में शाकाहारी भोजन किया और भारत में ट्रेन यात्रा को सबसे सस्ता और आरामदायक बताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के वैंकूवर में रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भारतीय ट्रेनों की फैन हो गई है। ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने अपना अनुभव साझा करते हुए भारतीय रेलवे की जमकर तारीफ की है।
इस महिला का नाम रेचेल रीमर-हर्ले है। हर्ले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर हो रहा है। इस वीडियो को न सिर्फ भारत बल्कि कई अन्य देशों के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं।
हर्ले ने सुबह 5 बजे पकड़ी ट्रेन
हर्ले का यह वीडियो ट्रेन के एसी डब्बे का है। उनके वीडियो की शुरुआत सुबह 5 बजे होती है, जब वो प्लेटफॉर्म नंबर 7 से ट्रेन पकड़ती हैं। हर्ले अपने वीडियो में बताती हैं कि हर बड़े स्टेशनों की तरह यहां भी कई यात्री प्लेटफॉर्म पर सो रहे हैं। वहीं, कुछ लोग चलती हुई ट्रेन से कूद रहे हैं, जो भारत में काफी आम है।
12 डॉलर में मिला टिकट
हर्ले की ट्रेन स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रुकती है। सीट पर पहुंचते ही उन्हें चादर, तकिया और कंबल मिलता है। अपने 7 घंटे के सफर में हर्ले सिर्फ शाकाहारी चीजें खाती हैं। इस दौरान वो बताती हैं कि टिकट की कीमत महज 12 डॉलर थी। हर्ले के अनुसार, भारत में ट्रेन का सफर सबसे सस्ता और आरामदायक होता है। भारत भ्रमण के लिए ट्रेन का सफर सबसे बढ़िया होता है।
वायरल वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
हर्ले इस वीडियो में टिकट बुक करने के तरीके से लेकर पूरे सफर की झलक पेश करती हैं। उनके इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। हर्ले के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा, "मुझे ट्रेन का सफर इतना मजेदार नहीं लगता, जितना लोग कहते हैं। खासकर एसी कोच में तो बिल्कुल नहीं, हां स्लीपर कोच फिर भी आरामदायक होते हैं। ट्रेन में चढ़ना अपने आप में एक मिशन होता है।"
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, "यह वीडियो बेहतरीन है। जब हम भारत घूमने जाएंगे तो इस जानकारी का इस्तेमाल करेंगे।" तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैंने सुना है यह काफी डरावना होता है, लेकिन मुझे फिर भी एक बार ट्रेन का सफर करना है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।