Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OROP Latest News: वन रैंक वन पेंशन का बढ़ा दायरा, 25 लाख सेवानिवृत्ति सैनिकों को मिलेगा लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 12:33 AM (IST)

    OROP Revision केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वन रैंक वन पेंशन का दायरा बढ़ा दिया है। इससे 25 लाख सेवानिवृत्ति सैनिकों को लाभ मिलेगा। कैबिनेट ने स्कीम की समीक्षा के बाद जुलाई 2019 तक सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को इसके दायरे में लाने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    OROP Revision: केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का दायरा बढ़ाया

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। OROP Revision News: वन रैंक वन पेंशन (One Rank One Pension) के दायरे को विस्तार देते हुए केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को एक बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत एक जुलाई 2019 से पहले सेवानिवृत्त हुए सभी सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को अब इसमें शामिल किया गया है। इसके साथ ही वन रैंक-वन पेंशन का लाभ अब 25 लाख से ज्यादा सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को मिलेगा।अब तक तक इस स्कीम के तहत 20 लाख सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी और उनके परिवार को ही लाभ मिलता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में शुक्रवार को बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों की लेकर यह फैसला लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का न्यू इयर गिफ्ट; अब सबको मिलेगा फ्री राशन, 81.35 करोड़ लोगों को होगा फायदा

    31 हजार 450 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    कैबिनेट में लिए गए फैसलों को जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन स्कीम में शामिल किए गए नए पेंशनर्स और उनके परिवारों को जुलाई 2019 से जून 2022 तक एरियर दिया जाएगा, जिस पर करीब 23 हजार करोड़ खर्च होंगे। इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा, जिस पर करीब 8450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गौरतलब है कि वन रैंक वन पेंशन स्कीम की शुरूआत एक जुलाई 2014 में मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद शुरू किया था।

    सभी को मिलेगा फ्री राशन

    अपने एक अन्य फैसले में सरकार ने दिसंबर 2023 तक सभी को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है, जिससे देश के 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा। अब कार्ड धारकों को अनाज के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।

    ये भी पढ़े:

    विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

    Fact Check : कोविड एक्सबीबी वेरिएंट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई भ्रामक पोस्ट