भारत ने मुस्लिम देशों के सामने खोला पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा, श्रीकांत शिंदे बोले- हमने सबूतों के साथ किया भंडाफोड़
ओआईसी सदस्य देशों में पाकिस्तान के प्रोपेगंडा का पर्दाफाश हुआ। मिशन पाक बेनकाब के तहत सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय सांसदों ने विदेशों का दौरा किया। श्रीकांत शिंदे ने पाकिस्तान की हरकतों का ब्योरा दिया और बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम किया गया। इस पहल ने आतंकवाद के प्रति भारत के जीरो टॉलरेंस के संदेश को मजबूती से पहुंचाया।

पीटीआई, नई दिल्ली। ओआईसी के सदस्य देशों के बीच पाकिस्तानी प्रोपेगंडा का भंडाफोड़ हो गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने 'मिशन पाक बेनकाब' के तहत सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय सांसदों को विदेशों के दौरे पर भेजा था।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने अब पाकिस्तान की हरकतों का ब्योरा सबके सामने रख दिया है। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तानी एजेंडो को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त की है। श्रीकांत शिंदे ने कहा, विशेष रूप से इस्लामिक सम्मेलन संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों के बीच, जहां इस्लामाबाद ने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद सहायता मांगी थी।
आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का संदेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार के वैश्विक आउटरीच प्रयासों के हिस्से के रूप में UAE और पश्चिम अफ्रीकी देशों में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले शिंदे ने कहा कि इस अनूठी पहल ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के भारत के संदेश को उन देशों में जोरदार तरीके से व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया, जिनकी ओआईसी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे बहुपक्षीय मंचों में अलग आवाज है।
शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यूएई, सिएरा लियोन, लाइबेरिया और कांगो का दौरा किया और अपनी 14 दिवसीय यात्रा के दौरान सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों, संबंधित देशों की संसदों, थिंक टैंकों और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत की।
'पाकिस्तान की हरकतों का भंडाफोड़'
मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कल्याण से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले शिंदे ने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने इन देशों को जो दुष्प्रचार बेचने की कोशिश की थी, हम उसका भंडाफोड़ करने में सफल रहे। यह पाकिस्तान ही था जिसने हमले करने के लिए सीमा पार से आतंकवादियों को भारत में भेजा था। हमने सभी सबूत उपलब्ध कराए हैं। यह एक बहुत ही सफल आउटरीच कार्यक्रम था।
शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में बांसुरी स्वराज (भाजपा), ई टी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल), अतुल गर्ग (भाजपा), सस्मित पात्रा (बीजेडी), मनन कुमार मिश्रा (भाजपा), पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया और पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।