Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महिला क्रिकेट टीम की एक बस ट्रक से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 खिलाड़ी और कोच घायल

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 06:37 PM (IST)

    इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए विशाखापत्तनम पुलिस ने बताया कि विशाखापत्तनम के ज्ञानपुरम में आज सुबह महिला क्रिकेट टीम की एक बस ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 4 खिलाड़ी और कोच हुए घायल हुए हैं।

    Hero Image
    महिला क्रिकेट टीम की एक बस ट्रक से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

    विशाखापत्तनम, एएनआई। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में महिला क्रिकेट टीम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चार महिला क्रिकेटर और कोच हुए घायल हुए हैं। यह घटना ज्ञानपुरम में हुई, जहां पर बस एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। खासकर के ड्राइविंग सीट के नीचे का हिस्सा टूटकर बाहर निकल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाखापत्तनम पुलिस ने दी घटना की जानकारी

    इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए विशाखापत्तनम पुलिस ने बताया कि विशाखापत्तनम के ज्ञानपुरम में आज सुबह महिला क्रिकेट टीम की एक बस ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 4 खिलाड़ी और कोच हुए घायल हुए हैं। सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद वे आज शाम वडोदरा चले गए हैं।

    यह भी पढ़ें- हेट स्‍पीच की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- FIR का इंतजार न करें, स्‍वत: संज्ञान लेकर तुरंत करें कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- Omicron XBB: WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा- कोरोना का सब-वैरिएंट XBB ज्यादा खतरनाक