Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुखारी बोले, मंत्री हिंदू होता तो मुसलमानों का भला होता

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2015 12:23 AM (IST)

    दिल्ली की शाही मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने उत्तर प्रदेश में विकास की दौड़ में मुसलमानों के पिछड़ने का ठीकरा मंत्री आजम खां के सिर फोड़ा है। उनका कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण की वजारत (मंत्री पद) अगर किसी हिंदू के पास होती तो ज्यादा भला होता। उन्होंने इल्जाम

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली की शाही मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने उत्तर प्रदेश में विकास की दौड़ में मुसलमानों के पिछड़ने का ठीकरा मंत्री आजम खां के सिर फोड़ा है। उनका कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण की वजारत (मंत्री पद) अगर किसी हिंदू के पास होती तो ज्यादा भला होता। उन्होंने इल्जाम लगाया कि रामपुर में इमरजेंसी से भी बदतर हालात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना बुखारी बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री पर निशाना साधने के साथ बुखारी ने राज्य सरकार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने मुसलमानों के मसले ऐसे मंत्री के पास गिरवी रख दिए हैं, जिसके आम मुसलमानों से सीधे मुंह बात नहीं करने की चर्चाएं आम हैं।

    समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय मुसलमानों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। सुरक्षा का वादा, फसाद नहीं होने देने का वादा, दहशतगर्दी के इल्जाम में बंद निर्दोष मुसलमानों की रिहाई व नौकरियों में आरक्षण का वादा अब भी वादा ही है।

    मुलायम को लिखेंगे खत

    सपा मुखिया मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हाल नहीं लेने जाने के सवाल पर बुखारी ने कहा कि डाक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी, इसलिए नहीं गया। अब उन्हें खत लिखूंगा, जिसमें मुसलमानों से किए गए वादे पूरे करने की मांग भी होगी।

    आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में मतदान की उनकी अपील खारिज करने की पीछे वजह क्या थी, इस सवाल पर बुखारी ने कहा कि उनके क्षेत्र से आप की प्रत्याशी अलका लांबा ने मदद का अनुरोध किया था। अलका ने अरविंद केजरीवाल का संदेश दिया तो उन्होंने मुसलमानों से आप को वोट देने की अपील की थी। मुसलमानों ने एकजुट होकर आप को वोट दिया। बुखारी ने यह भी कहा कि आप में रहकर आरएसएस की नीतियां लागू करा रहे आशुतोष जैसे लोग भी हैं।

    एमआइएम वोट कटवा होगी

    मौलाना ने कहा कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआइएम) चुनाव में वोट कटवा साबित होगी। इस दल को कौन सी ताकतें मदद कर रही हैं, यह मुसलमान जानता है। जो धर्म की सियासत करता हो, दूसरों को गालियां देता हो, लोग उसे वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भी बेरोजगारी, महंगाई खत्म करने व विकास की सरकार के देने वादे पर सत्ता में आए हैं। अगर इस वादे पर वह भी खरे नहीं उतरे तो जनता भाजपा का भी दिल्ली जैसे हश्र करेगी।

    पढ़ेंः ...तो इमाम बुखारी ने इसलिए किया आप का समर्थन