Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025: मधबुनी पेंटिंग वाली साड़ी, 77 मिनट का भाषण और मोदी भी थपथपाते रहे टेबल; तस्वीरों में देखें कैसा रहा बजट

    Income Tax Budget 2025 निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2025 पेश किया। बजट में इनकम टैक्स छूट समेत आम जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं। भाजपा सरकार ने इस बजट में मिडिल क्लास पर फोकस रखा। 8वीं बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण हर बार की तरह इस बार भी अलग अंदाज में दिखीं। बजट के बाद पीएम ने सीतारमण की खूब तारीफ की।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 01 Feb 2025 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    Budget 2025 निर्मला सीतारमण बजट पेश करती हुईं। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Budget 2025  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आम जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। भाजपा सरकार ने इस बजट में मिडिल क्लास पर फोकस रखा। निर्मला ने 8वीं बार देश का बजट पेश किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री ने पहनी मधबुनी पेंटिंग की साड़ी

    • सीतारमण हर बार की तरह इस बार भी अलग साड़ी में दिखीं। इस बार वो गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनकर आईं। ये साड़ी मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए पहनी गई। 

    • दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। वित्त मंत्री की मधुबनी में दुलारी देवी के साथ मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।

    बजट 2025 पर रेत की मूर्ति

    सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बजट 2025 को लेकर सीतारमण के साथ रेत की मूर्ति बनाई।

    मुर्मु ने खिलाई दही चीनी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में एक बैठक के दौरान शुभ दही चीनी खिलाई। निर्मला यहां राष्ट्रपति से बजट के लिए अनुमति लेने आई थीं। 

    वित्त मंत्री ने टीम के साथ खिंचवाई फोटो

    • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट और अपनी पूरी टीम के साथ फोटो खिंचवाई।
    • इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त एवं राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे और अन्य लोग भी मौजूद रहे।

    बजट के शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

    11 बजे वित्त मंत्री ने संसद में बजट भाषण जैसे ही शुरू किया, विपक्ष ने हंगामा मचा दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत पार्टी के सांसदों ने महाकुंभ को लेकर विरोध किया था।

    नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया, लेकिन विपक्ष की नारेबाजी से स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए और उन्होंने अखिलेश को फटकार लगाई और शांत रहने को कहा।

    इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने संसद में वॉकआउट कर दिया।

    पीएम मोदी ने हर बड़ी घोषणा पर थपथपाई टेबल

    वित्त मंत्री की हर बड़ी घोषणा पर पीएम मोदी टेबल थपथपाते दिखे। जैसे ही निर्मला ने 12 लाख तक की आयकर छूट (Income Tax Budget 2025 ) की घोषणा की, पीएम मोदी जोर-जोर से टेबल थपथपाते दिखे। बता दें कि सरकार ने रक्षा उपकरणों के स्वदेशी डिजाइन, विकास और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत उपाय और सुधार पेश किए हैं, जिससे रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है। 

    77 मिनट का रहा निर्मला का भाषण

    निर्मला सीतारमण ने आज 77 मिनट तक बजट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने पांच बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे पानी पिया।

    फोटो सोर्स- एएनआई और पीटीआई