Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024: योजनाओं का सही क्रियान्वयन ही सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता, भाई-भतीजावाद पर लगी लगाम

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 07:29 PM (IST)

    Budget 2024 सीतारमण ने कहा कि सभी पात्र लोगों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का दृष्टिकोण ही सच्चे और स्पष्ट अर्थों में सामाजिक न्याय की प्राप्ति है। कार्य रूप में यही धर्मनिरपेक्षता है जिससे भ्रष्टाचार कम होता है और भाई-भतीजावाद पर लगाम लगती है। वित्तमंत्री ने सरकार के इस दृष्टिकोण के साथ भावी चुनावों के लिए मैदान भी सजाने की कोशिश की।

    Hero Image
    Budget 2024: योजनाओं का सही क्रियान्वयन ही सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता (Photo Jagran)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सामाजिक न्याय का मतलब कुछ जातियों का उत्थान और धर्मनिरपेक्षता का अर्थ अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के घिसे-पिटे ढर्रे के विपरीत केंद्र सरकार ने इसे विकास के संदर्भ में अलग अर्थ में प्रस्तुत किया है। जातिगत जनगणना की विपक्षी दलों की मांग का प्रधानमंत्री यह कहकर पहले ही जवाब दे चुके हैं कि उनके लिए केवल चार जातियां-गरीब, किसान, महिला और युवा हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता का सरकार के लिए असली मतलब भी समझाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोट बैंक वाले एजेंडे

    सीतारमण ने कहा कि पहले सामाजिक न्याय मुख्य तौर पर एक राजनीतिक नारा था, लेकिन मोदी सरकार के लिए सामाजिक न्याय एक प्रभावी और आवश्यक शासन पद्धति है। वित्तमंत्री का इशारा उन दलों, खासकर क्षेत्रीय दलों की ओर था, जो पिछले तीन-चार दशक से सामाजिक न्याय को अनुसूचित जातियों-जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के अपने वोट बैंक वाले एजेंडे तक सीमित रखे हुए हैं।

    सामाजिक न्याय की प्राप्ति

    सीतारमण ने कहा कि सभी पात्र लोगों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का दृष्टिकोण ही सच्चे और स्पष्ट अर्थों में सामाजिक न्याय की प्राप्ति है। कार्य रूप में यही धर्मनिरपेक्षता है, जिससे भ्रष्टाचार कम होता है और भाई-भतीजावाद पर लगाम लगती है। वित्तमंत्री ने सरकार के इस दृष्टिकोण के साथ भावी चुनावों के लिए मैदान भी सजाने की कोशिश की।

    पीएम द्वारा गिनाई गईं चार जातियां

    उन्होंने पीएम द्वारा गिनाई गईं चार जातियों-गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताओं, आकांक्षाओं और उनके कल्याण को मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। जनकल्याण के लिए पारदर्शी शासन और निष्पक्षता पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति सरकार की इस सोच ने ही यह सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का लाभ सीधे सभी पात्र लोगों तक पहुंच रहा है। संसाधनों का वितरण निष्पक्ष रूप से किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति की सामाजिक हैसियत कुछ भी हो, उसकी अवसरों तक पहुंच हो रही है।

    सामाजिक और आर्थिक बदलाव का लक्ष्य

    वित्त मंत्री ने इसके जरिये यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि शासन इस दृष्टिकोण के कारण वह परि²श्य पूरी तरह बदल गया है जब योजनाओं का लाभ भाई-भतीजावाद की भेंट चढ़ जाता था और सामाजिक न्याय की अवधारणा को चंद जातियों तक सीमित कर दिया गया था। वित्तमंत्री ने कहा कि हम सिस्टम की उन असमानताओं का निराकरण कर रहे हैं जिसने हमारे समाज को जकड़ रखा है। हम खर्च पर ध्यान केंद्रित न करके परिणामों पर जोर देते हैं ताकि सामाजिक और आर्थिक बदलाव के लक्ष्य हासिल किए जा सकें।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024 FACTS: अंतरिम बजट से महिलाओं और मध्यम वर्ग समेत आपको क्या मिला; 20 पॉइंट्स में समझें पूरा लेखा-जोखा