Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IIT Madras के छात्र ने की आत्महत्या, बीटेक द्वितीय वर्ष में कर रहा था पढ़ाई; पिछले चार माह में चौथा मामला

आईआईटी मद्रास के बीटेक द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि छात्र कैंपस में ही आत्महत्या कर ली है। छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला था। आईआईटी मद्रास में इस साल छात्र आत्महत्या का यह चौथा मामला है।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 06:32 PM (IST)
Hero Image
IIT Madras के छात्र ने की आत्महत्या। फाइल फोटो।

चेन्नई, एएनआई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्र बीटेक के द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था और उसने कैंपस में ही आत्महत्या कर ली है। छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला था। मालूम हो कि आईआईटी मद्रास से इस साल छात्र आत्महत्या का यह चौथा और 2018 के बाद से 12वां मामला है।

पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया शव

पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और आईआईटी मद्रास परिसर में प्रारंभिक जांच की जा रही है।" हालांकि उन्होंन इस मामले से संबंधित अधिक जानकारी नहीं दी है।

पिछले दो माह के दौरान इस प्रकार का तीसरा मामला

मालूम हो कि इससे पहले दो अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मीडिया को बताया था कि आत्महत्या करने वाला 32 वर्षीय छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। आईआईटी मद्रास में पिछले दो माह के दौरान इस प्रकार का यह तीसरा मामला है। आईआईटी मद्रास में मार्च में भी एक बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।