Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '45 फीसदी हरी, 50 प्रतिशत खाकी...', अब नए डिजिटल पैटर्न यूनिफॉर्म में दिखेंगे BSF के जवान

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:58 AM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान जल्द ही नए डिजिटल पैटर्न वाली कॉम्बैट ड्रेस में दिखेंगे। सेना और सीआरपीएफ के बाद बीएसएफ का ड्रेस पैटर्न भी डिजिटल होगा। नई वर्दी में 80% कॉटन 19% पॉलिएस्टर और 1% स्पैन्डेक्स होगा जो इसे आरामदायक बनाएगा। वर्दी में 50% खाकी 45 फीसदी हरी रंग और 5% ब्राउन रंग होगा। बीएसएफ ने वर्दी के डिजिटल प्रिंट का कॉपीराइट भी करा लिया है।

    Hero Image
    डिजिटल पैटर्न यूनिफॉर्म में दिखेंगे BSF के जवान (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिक्योरिटी फोर्स के जवान जल्द ही कॉम्बैट ड्रेस में नजर आएंगे। बताया जा रहा है ड्रेस का पैटर्न डिजिटल पैटर्न पर आधारित होगा। सेना और सीआरपीएफ की तरह BSF का ड्रेस पैटर्न अब डिजिटल होगा। अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल पैटर्न और वर्दी का रंग तय हो चुका है और उम्मीद है कि जवान एक साल के अंदर नई कॉम्बैट ड्रेस में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 2022 में, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने अपने-अपने बलों के लिए डिजिटल वर्दी पेश की थी। पहले बीएसएफ वर्दी 50% कॉटन और 50% पॉलिएस्टर से बनी होती थी, जबकि नई वर्दी 80% कॉटन, 19% पॉलिएस्टर और 1% स्पैन्डेक्स से बनी होगी, यह अलग-अलग मौसम में जवानों के लिए काफी आरामदायक और हवादार होगी।

    कैसा होगा कलर?

    स्पैन्डेक्स मटीरियल इसकी स्ट्रेचेबिलिटी और लोच सुनिश्चित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि रंग के मामले में नई वर्दी 50% खाकी, 45% हरा और 5% ब्राउन रंग की होगी।

    दरअसल पहले के कॉम्बैट ड्रेस में पैटर्न कपड़ के ऊपर प्रिंट होता था, जिस वजह से ये ज्यादा मजबूत नहीं होता था, लेकिन अब ये कपड़े के अंदर प्रिंट होगा, जो काफी देर तक टिक पाएगा।

    वर्दी के डिजिटल प्रिंट का कराया कॉपीराइट

    अधिकारियों ने बताया कि बल ने डेढ़ साल तक नए ड्रेस पर काम किया है। बीएसएफ ने वर्दी के डिजिटल प्रिंट का कॉपीराइट भी करा लिया है। बीएसएफ में वर्तमान में 2,70,000 कर्मी हैं, जिनमें से कुछ पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर तैनात हैं। बल आतंकवाद विरोधी और माओवादी विरोधी अभियानों में भी शामिल है।

    comedy show banner