Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईटेक टेक्नीक, डिजिटल पैटर्न... कितनी स्पेशल है BSF जवानों की नई वर्दी, दुश्मन को चकमा देना होगा आसान

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:10 AM (IST)

    बीएसएफ जवानों के लिए नई वर्दी तैयार की गई है जिसमें 50% खाकी 45% हरा और 5% भूरा रंग होगा। यह विशेष संयोजन सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर कैमोफ्लाज प्रदान करेगा। नई वर्दी में 80% कॉटन 19% पॉलिस्टर और 1% स्पैंडेक्स का उपयोग किया गया है जिससे यह हल्की और लचीली होगी। डिजिटल प्रिंटिंग तकनीक से वर्दी आकर्षक और टिकाऊ बनेगी।

    Hero Image
    बीएसएफ के जवानों को अब नई वर्दी मिलेगी।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, जयपुर। बीएसएफ के जवानों को अब नई वर्दी मिलेगी। नई वर्दी में 50 प्रतिशत खाकी, 45 प्रतिशत हरा और 5 प्रतिशत भूरा रंग शामिल होगा। इस विशेष संयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जवानों को बेहतर कैमोफ्लाज प्रदान करना है, जिससे वे दुश्मन की नजर से छिप सकें। यह वर्दी आपरेशन के दौरान जवानों को अधिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगी नई वर्दी?

    राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने बताया कि पहले बीएसएफ की काम्बैट ड्रेस में 50 प्रतिशत काटन और 50 प्रतिशत पालिस्टर का मिश्रण था। नई वर्दी में अब 80 प्रतिशत कॉटन, 19 प्रतिशत पॉलिस्टर और एक प्रतिशत स्पैंडेक्स का उपयोग किया जाएगा। यह वर्दी हल्की, लचीली और गर्म मौसम के अनुकूल होगी।

    नई वर्दी में डिजिटल प्रिटिंग तकनीक का उपयोग किया गया है, जो इसे आकर्षक और टिकाऊ बनाती है। बीएसएफ के डीआइजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अगले एक साल में पूरे बल को नई वर्दी में देखा जाएगा। यह वर्दी जवानों को लंबे समय तक ड्यूटी पर सहज और आत्मविश्वासी बनाए रखेगी, विशेषकर गर्मी और उमस वाले क्षेत्रों में।