Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने गए BSF जवान पर हमला, मादक पदार्थों के साथ दबोचे गए दो तस्कर; हथियार भी बरामद

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला किया और तस्करी का प्रयास किया जिसे सतर्क जवानों ने विफल कर दिया। इस घटना में एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 10 किलो गांजा फेंसेडिल कफ सिरप की 100 बोतलें और एक धारदार हथियार जब्त किए। बीएसएफ ने बीजीबी की निष्क्रियता पर चिंता जताई है जिससे तस्करों के हौसले बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    भारत- बांग्लादेश सीमा से मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार तस्कर। (फोटो- बीएसएफ)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक बार फिर बांग्लादेशी तस्करों के दल ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर जबरन तस्करी की कोशिश की। हालांकि, बीएसएफ की 143वीं बटालियन की सीमा चौकी तराली-1 के सतर्क जवानों ने इस हमले का दृढ़ता से सामना करते हुए तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि तस्करों के हमले में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, जिसे बाएं हाथ में चोट आई है। वहीं, इस अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ मौके से 10 किलो गांजा, प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की 100 बोतलें और एक धारदार हथियार बरामद किया गया।

    देर रात तस्करी की हुई कोशिश

    यह घटना सीमा चौकी तराली-1 इलाके में रात करीब 01:50 बजे की है। प्रवक्ता ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी जवानों ने अत्यंत संयम बरतते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की और तस्करी की इस कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया।

    अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 01:50 बजे अग्रिम चेक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे जवान ने तीन से चार संदिग्ध व्यक्ति को कुछ सामानों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ते देखा। जवान ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए अपने साथी को अलर्ट किया और तस्करों की दिशा में तेजी से बढ़ा। जवान ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं रुके और पत्थरबाजी, गाली-गलौज व टार्च लाइट का प्रयोग करते हुए आक्रामक तरीके से बढ़ते रहे।

    धारदार हथियार से बीएसएफ जवान पर हमला

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जवान ने गैर घातक पीएजी से चेतावनी स्वरूप हवा में एक राउंड फायर किया। इसका भी कोई असर नहीं हुआ एवं तस्कर और उग्र हो गए तथा जवान के अत्यधिक निकट आकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे जवान घायल हो गया। इसी दौरान अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए।

    इसके बाद अंधेरे और पास के घरों का लाभ उठाकर तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने पीछा कर दो तस्करों को पकड़ लिया। इलाके की गहन तलाशी में 100 फेंसेडिल की बोतलें और एक धारदार दाह बरामद हुआ। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए गिरफ्तार तस्करों के साथ जब्त सामानों को स्थानीय थाने को सौंप दिया है।

    'बीजीबी की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से अपराधियों के हौसले बुलंद'

    बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि हमारे जवान असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा जबरन घुसपैठ, तस्करी और लगातार हमलों को लेकर बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ बार-बार फ्लैग मीटिंग कर उन्हें सचेत किया गया है, बावजूद इसके उनकी ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

    बीजीबी की इस निष्क्रियता से तस्करों और अपराधियों के हौसले और बढ़ गए हैं। इसके बावजूद बीएसएफ के जवान सीमाओं की रक्षा करने और हर परिस्थिति में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह सक्षम हैं।