Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF के स्थापना दिवस पर पाक को सेना प्रमुख की चेतावनी, हर हिमाकत का मिलेगा करारा जवाब

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 01:01 PM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। राकेश अस्थाना ने कहा कि भारत पाकिस्तान को प्रत्येक हिमाकत का करारा जवाब देगी।

    Hero Image
    BSF मना रहा 56वां स्थापना दिवस, PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सहित इन नेताओं ने किया नमन।

    नई दिल्ली, एएनआइ। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर बीएसएफ डीजी राकेश अस्थाना ने कहा कि हम देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे जवान पाकिस्तान को प्रत्येक हिमाकत का करारा जवाब देंगे। इसके साथ ही अपने संबोधन में कहा,' मैं उन सभी बीएसएफ कर्मियों के परिवारों को अपना सम्मान देता हूं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों ने बीएसएफ के जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा के लिए नमन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को उनके समर्पण को सैल्यूट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,'सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। बीएसएफ के जवानों ने देश को बचाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अटूट विश्वास करते हुए खुद को एक बहादुर बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है। बीएसएफ पर भारत को गर्व है'।

    अमित शाह ने भी बहाुदर जवानों को किया नमन

    वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी जवानों को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य 'जीवन पर्यन्त कर्तव्य' को हमेशा चरितार्थ किया है। आज बीएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि भारत को अपने रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है।'

    राजनाथ सिंह ने भी किया सलाम

    अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों को नमन किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कहा,' बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं उनकी सेवा और राष्ट्र की सेवा में बलिदान को सलाम करता हूं।'