Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत में घुसपैठ कर रहे थे 11 बांग्लादेशी नागरिक, BSF ने किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sun, 11 Aug 2024 05:29 PM (IST)

    India-Bangladesh Border बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच वहां के नागरिकों की भारत में घुसपैठ की कोशिशों भी बढ़ गई हैं। बीएसएफ ने रविवार को बताया कि उसने सीमा पर कर भारत में घुसने की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें बंगाल मेघालय और त्रिपुरा की सीमा से गिरफ्तार किया गया है। इस बीच बीएसएफ लगातार सीमा पर अलर्ट पर है।

    Hero Image
    पकड़े गए लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंपा जाएगा। (File Image)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत में घुसपैठ की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा से गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीएसएफ के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई के मुताबिक बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए बीएसएफ अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है, खासकर बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए।

    बीएसएफ ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक

    बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि इसके पूर्वी कमान प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने बांग्लादेश में मौजूदा अशांति और आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए शनिवार को एक परिचालन सम्मेलन की अध्यक्षता की।

    बयान में बताया गया कि 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ करते समय सीमा पर पकड़ा गया है। इनमें से दो को पश्चिम बंगाल, दो को त्रिपुरा सीमा और सात को मेघालय सीमा से पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

    प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) रवि गांधी ने शनिवार को इस सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।