बांग्लादेश में हिंसा के बीच सीमा पर BSF जवान सतर्क, चलाया ऑपरेशन अलर्ट; घुसपैठ रोकने की तैयारी
Bangladesh protest बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने सतर्कता बढ़ा दी है। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुका है। अब तक कई ल ...और पढ़ें

एएनआई, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाया। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा भी बढ़ा दी ताकि किसी भी नागरिक की घुसपैठ या अवैध प्रवेश को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में पढ़ रहे 4500 से अधिक भारतीय छात्र स्वदेश लौटे, नेपाल, भूटान और मालदीव के छात्र भी पहुंचे भारत
सैकड़ों छात्र मेघालय पहुंचे
बीएसएफ मेघालय के महानिरीक्षक (आईजी) हरबक्स सिंह ढिल्लों ने कहा कि इस समय बांग्लादेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी पहली चिंता है। 18 जुलाई से अब तक बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर ने पूर्वी खासी हिल्स जिले में दावकी एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) के माध्यम से 574 भारतीय, लगभग 435 नेपाली और आठ भूटानी छात्रों को प्रवेश की सुविधा प्रदान की है। सोमवार को 18 छात्र मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में आईसीपी किलापारा के माध्यम से भारत पहुंचे।
छात्रों की मदद करने का निर्देश
आईजी ने बीएसएफ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह भारतीय नागरिकों और छात्रों को आईसीपी दावकी और आईसीपी किलापारा से प्रवेश करने में मदद करें। उन्हें पीने का पानी, खाने के पैकेट, चिकित्सा सहायता और उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें।
जल्द खत्म नहीं होगी बांग्लादेश में अशांति
आईजी ने कहा कि बांग्लादेश में चल रही अशांति के जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है। यही वजह है कि और छात्रों के आने की उम्मीद है। बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर ने इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा उपायों को तेज कर दिया है। बता दें कि मेघालय फ्रंटियर 444 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की रखवाली कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।