Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    येदियुरप्पा का दावा: कर्नाटक में कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक सरकार से नाखुश, कभी भी ले सकते हैं कोई फैसला

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 10 May 2019 01:31 PM (IST)

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदयुरप्पा ने राज्य में चल रही सियासत को लेकर नया बयान दिया है।

    येदियुरप्पा का दावा: कर्नाटक में कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक सरकार से नाखुश, कभी भी ले सकते हैं कोई फैसला

    नई दिल्ली, एएनआइ। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदयुरप्पा ने राज्य में चल रही सियासत को लेकर नया बयान दिया है। येदुरप्पा का कहना है कि कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक मौजूदा सरकार से नाखुश हैं और वह कभी भी कोई भी फैसला ले सकते हैं। भाजपा नेता का कहना है कि वह इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि कर्नाटक में अभी जेडीएस और कांग्रेस की संयुक्त सरकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि पिछले दिनों मीडिया में एक चर्चा चली थी कि राज्य में मौजूदा कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। इसके अलावा ये खबर भी तेजी से फैली थी कि कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त और सरकार गिराने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।

    शुक्रवार को एक एक सवाल के जवाब में येदियुरप्‍पा ने कहा, 'मौजूदा सरकार से 20 से अधिक कांग्रेस विधायक खुश नहीं हैं। वे कभी भी कोई भी फैसला ले सकते हैं। इंतजार करिए और देखिए।' 

    उधर, पिछले दिनों कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा था कि कुछ लोग चुनाव में जाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। कोई चुनाव के लिए तैयार नहीं है। हमने पांच साल तक सरकार चलाने के लिए गठबंधन किया है और हम कार्यकाल पूरा करें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप