Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना के नरसिंगी में सड़क दुर्घटना, टायर फटने के बाद लॉरी से टकराई कार; BRS नेता और उनके बेटे की मौत

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 07:51 AM (IST)

    भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता थौर्या नायक और उनका बेटा शनिवार को नरसिंगी में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में बीआरएस नेता और उनके बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे शनिवार को नरसिंगी से चेगुंटा जा रहे थे जिस दौरान हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना नरसिंगी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

    Hero Image
    तेलंगाना के नरसिंगी में BRS नेता और उनके बेटे की मौत।

    मेडक (तेलंगाना), एएनआई। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता थौर्या नायक और उनका बेटा शनिवार को नरसिंगी में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में बीआरएस नेता और उनके बेटे की मौत हो गई।

    नरसिंगी में सड़क दुर्घटना

    बताया जा रहा है कि वे शनिवार को नरसिंगी से चेगुंटा जा रहे थे, जिस दौरान हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, ये दुर्घटना नरसिंगी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

    दुर्घटना में बीआरएस नेता की मौत

    पुलिस ने कहा कि थौर्या नायक और उनका बेटा अंकित नरसिंगी गांव से चेगुंटा जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का टायर फट गया। इसके बाद उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरे ओर गिर गई, जहां एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

    पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को रामायणपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

    comedy show banner