Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल-ईरान तनाव का भारत पर भी दिखा असर, मिडिल ईस्ट में एअरस्पेस बंद होने के चलते चेन्नई वापस लौटी फ्लाइट; कई उड़ानें प्रभावित

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 02:21 PM (IST)

    कुवैत एयरवेज की एक उड़ान, जो मूलतः 03.30 बजे रवाना होने वाली थी, वो 05.40 बजे रवाना हुई। इसी तरह, कतर एयरवेज की दोहा जाने वाली उड़ान और एमिरेट्स की दुबई जाने वाली उड़ान में भी लगभग एक घंटे की देरी हुई।

    Hero Image

    चेन्नई लौटी लंदन जाने वाली ब्रिटिश एअरवेज की फ्लाइट (फाइल फोटो)

    चेन्नई, आईएएनएस। इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है और मिडिल ईस्ट में एअरस्पेस बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से लंदन जाने वाली ब्रिटिश एअरवेज की एक फ्लाइट को रविवार (22 जून, 2025) सुबह चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन वापसी करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट नंबर बीए276 चेन्नई से सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर रवाना हुई, जो अपने निर्धारित समय सुबह 5 बजकर 35 मिनट से लगभग एक घंटा लेट थी। इस फ्लाइट में 247 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। जब ये विमान बेंगलुरु क्रॉस करके अरब सागर के ऊपर था तो पायलट को तत्काल सूचना मिली कि मिडिल ईस्ट में एअरस्पेस के मुख्य हिस्से को बंद कर दिया गया है और इस वजह से लंदन जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

    अधिकारियों ने दिया चेन्नई वापसी का निर्देश

    ईरानी ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद मिडिल ईस्ट के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर नागरिक उड़ानों को रोक दिया। इसका अलर्ट मिलने के बाद फ्लाइट क्रू ने तुरंत चेन्नई और लंदन दोनों एअर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटरों पर संपर्क साधा। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों ने विमान को चेन्नई लौटने का निर्देश दिया। विमान सुबह करीब 10 बजे चेन्नई इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा और यात्रियों को उतारा गया।

    ब्रिटिश एअरवेज ने जारी किया बयान

    ब्रिटिश एयरवेज ने विमान की वापसी की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया और कहा कि वह आगे की यात्रा के लिए उपलब्ध विकल्पों का आकलन कर रहा है। एअरलाइन ने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" साथ ही कहा कि वैकल्पिक मार्गों की पुष्टि होने या प्रभावित हवाई क्षेत्र के फिर से खुलने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी। हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण चेन्नई से खाड़ी देशों के लिए कई उड़ानें भी डिले हुईं। कुवैत, दोहा, दुबई, शारजाह और अबू धाबी जाने वाली उड़ानों में काफी देरी हुई।

    ये भी पढ़ें: अमेरिकी हमले से बौखलाया ईरान, बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायली शहरों और हवाई अड्डों को बनाया निशाना; हर ओर मची तबाही