Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRICS देशों की महिला उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने की तैयारी, भारत की अध्यक्षता में होगा ये काम

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:29 PM (IST)

    भारत ब्रिक्स संगठन की अध्यक्षता के दौरान महिला उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा जैसा कि जी-20 में किया गया था। ब्रिक्स सीसीआई वी के साथ मिलकर प्रौद्योगिक और उद्यमशीलता में महिला उद्यमियों के लिए नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। ब्रिक्स सीसीआई वी वाइज नामक एक कार्यक्रम सदस्य देशों की महिला उद्यमियों को अनुभव साझा करने और कारोबारी रणनीति बनाने में मदद करेगा।

    Hero Image
    सदस्य देशों की महिला उद्यमी साझा कर सकेंगी अपने अनुभव (फोटो: रॉयटर्स)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वर्ष 2023 में अपनी अध्यक्षता के दौरान जिस तरह से भारत ने जी-20 देशों के महिला उद्यमियों के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए विशेष प्रयास किया था, वैसा ही इस बार ब्रिक्स संगठन की अध्यक्षता के दौरान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए 'ब्रिक्स सीसीआई वी' संगठन के सहयोग से प्रौद्योगिक व उद्यमशिलता में ब्रिक्स सदस्य देशों के महिला उद्यमियों के बीच सहयोग को बढ़ाने के लिए कुछ नये कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगाी। चूंकि ब्रिक्स के सदस्य देशों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार भी भारतीय महिला उद्यमियों को इन देशों को इन देशों में सहयोग स्थापित करने को बढ़ावा देने को सही मान रही है।

    महिला उद्यमिता को आगे ले जाने की तैयारी

    ब्रिक्स में पहले भारत, ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका था लेकिन अभी इसमें ईरान, यूएई, इंडोनेशिया, इथियोपिया और मिस्र इसके नये सदस्य हैं। कम से कम दो दर्जन देश और इसके सदस्य बनना चाहते हैं। ये सभी देश तेजी से आर्थिक प्रगति करने वाले देश हैं।

    ब्रिक्स सीसीआई वी की प्रेसिडेंट रूबी सिन्हा का कहना है कि, 'ब्रिक्स की हाल ही में संपन्न रियो डी जेनेरियो बैठक में महिला उद्यमियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए ब्रिक्स सीसीआई वी वाइज नाम से एक नये कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसकी खासियत यह होगी कि सदस्य देशों के महिला उद्यमियों के बीच अपने अनुभव को साझा करना, कारोबारी रणनीति पर काम करना आसान होगा। यह संगठन महिला उद्यमिता को आगे ले जाने के साथ ही भारत की आर्थिक विकास दर को भी तेज कर सकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।'

    सनद रहे कि पिछले दिनों ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स की अध्यक्षता भारत को सौंपी गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ब्रिक्स की गतिविधियों को नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश करेगा।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन की मनमानी पर भारत ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया, रूस-चीन के साथ मिलकर बनाया नया 'फ्रंट'

    comedy show banner
    comedy show banner