Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रण में तीनों सेनाओं ने किया ब्रह्मशिरा अभ्यास, 'त्रिशूल' की ताकत देख कांपा दुश्मन मुल्क

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 11:13 PM (IST)

    भारतीय सेना ने रण और क्रीक सेक्टर में 'ब्रह्मशिरा' अभ्यास किया, जिसमें तीनों सेनाओं, तटरक्षक बल और बीएसएफ ने भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य भूमि, जल और वायु में एकीकृत क्षमताओं का प्रदर्शन करना था। सेना के अनुसार, यह अभ्यास संयुक्त कार्य बलों और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके किया गया, जो भारतीय सेना के परिवर्तन दशक को दर्शाता है।

    Hero Image

    सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने वीडियो शेयर किया (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की तीनों सेनाओं ने रण और क्रीक सेक्टर में ब्रह्मशिरा अभ्यास किया। इस अभ्यास में थलसेना, नौसेना और वायुसेना के साथ भारतीय तटरक्षक बल और सीमा सुरक्षा बल भी शामिल हुए।

    सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर किया।

    सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सेना ने रण और क्रीक सेक्टर में ब्रह्मशिरा अभ्यास किया, जिसमें तीनों सेनाओं, भारतीय तटरक्षक बल और BSF को नागरिक प्रशासन के साथ निर्बाध समन्वय में एक साथ लाया गया ताकि भूमि, जल और वायु सेना में एकीकृत क्षमताओं को प्रमाणित किया जा सके।'

    पोस्ट में आगे कहा गया, 'भारतीय सेना के परिवर्तन दशक को मूर्त रूप देते हुए, यह अभ्यास संयुक्त कार्य बलों, एक अत्याधुनिक संयुक्त नियंत्रण केंद्र और बहु-क्षेत्रीय अभियानों को बनाए रखने के लिए मजबूत परिचालनात्मक बुनियादी ढांचे को एकीकृत करता है। यह नई संरचनाओं, उन्नत तकनीकों और अनुकूली युद्ध क्षमताओं को भी प्रमाणित करता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें