Indian Railways: स्टेशन से 20 किमी के दायरे में बुक कर सकते हैं आनलाइन अनारक्षित ट्रेन टिकट
Indian Railways नए नियम से स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को कम किया जा सकेगा। इस एप के जरिये प्लेटफार्म टिकट भी आनलाइन लिया जा सकता है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को इस आशय की सूचना जारी की है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अनारक्षित टिकट पर ट्रेन यात्रा करने वालों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए मंत्रालय ने अब आनलाइन बुकिंग का दायरा बढ़ा दिया है। नई व्यवस्था के तहत यात्री अब यूटीएस मोबाइल एप से निर्धारित पांच किमी की जगह 20 किमी दूरी से भी अनारक्षित टिकट आनलाइन ले सकते हैं। यह सुविधा उपनगरीय क्षेत्र से बाहर के निवासियों को मिलेगी।
प्लेटफार्म टिकट भी होगा बुक
उपनगरीय क्षेत्र के लोग दो किमी के बदले पांच किमी की दूरी से आनलाइन अनारक्षित टिकट करा सकते हैं। रेलवे द्वारा इस एप को लगातार अपडेट करने की प्रक्रिया जारी है। नए नियम से स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को कम किया जा सकेगा। इस एप के जरिये प्लेटफार्म टिकट भी आनलाइन लिया जा सकता है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को इस आशय की सूचना जारी की है।
मंत्रालय ने पहले इस एप से गैर उपनगरीय खंड के लिए रेलवे स्टेशन से पांच किमी के दायरे से टिकट बुक कराने की सुविधा की शुरुआत की थी, किंतु बाद में इसे धीरे-धीरे बढ़ाया गया। पहले ट्रेन में सिर्फ आरक्षित टिकटों के ही आनलाइन बुकिंग की सुविधा थी, लेकिन बाद में अनारक्षित टिकटों के लिए भी ऐसी व्यवस्था कर दी गई, ताकि टिकट काउंटरों पर लोगों को लंबी लाइन न लगाना पड़े।
Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, Indian Railways में आएंगी सवा लाख नौकरियां
ऐसे करें आनलाइन बुकिंग
सबसे पहले प्ले स्टोर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। नाम, मोबाइल नंबर, लिंग एवं जन्मतिथि भरने के साथ एक पासवर्ड बनाएं और सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लाग-इन कर सकते हैं। फार्म खुलने पर प्रस्थान और गंतव्य स्थान को भरें और आनलाइन भुगतान कर दें। बुकिंग के दौरान पेपरलेस और प्रिंट का भी विकल्प आएगा। इसमें कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।