Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खाना न बनाने को लेकर ताने देना क्रूरता नहीं', 27 साल पुराने केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी पति को राहत

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 12:43 PM (IST)

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने 27 साल पुराने मामले में एक पति को राहत देते हुए कहा कि पत्नी के रंग-रूप और खाना न बनाने पर तंज कसना आत्महत्या के लिए उकसाने की हद तक क्रूरता नहीं है। जस्टिस श्रीराम मोडक की पीठ ने कहा कि पति द्वारा पत्नी को उसके गहरे रंग के लिए ताने देना आपराधिक दायरे में नहीं आता।

    Hero Image
    बॉम्बे हाई कोर्ट ने पति को दी बड़ी राहत। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में 27 साल पुराने केस में पति को बड़ी राहत दी है। अदालत ने शख्स को बरी करते हुए कहा कि किसी महिला के रंग रूप और खाना न बनाने को लेकर तंज कसना इस हद तक क्रूरता नहीं मानी जा सकती कि उस पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा लगाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस श्रीराम मोडक की पीठ ने कहा कि पति की ओर से अपनी पत्नी को उसके गहरे रंग को लेकर और ससुर की ओर से उसके खाना पकाने के तरीके को लेकर ताने देना भले ही प्रताड़ना हो सकता है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं कि उसे आपराधिक दायरे में लाया जा सके।

    जानें क्या है मामला?

    महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले सदाशिव को पत्नी प्रेमा को आत्महत्या के लिए उकसाने और क्रूरता के मामले में सजा मिली थी। सेशन कोर्ट ने 1998 में पत्नी की मौत के बाद उसे दोषी माना था। इसके बाद पति सदाशिव ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी। इसी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।

    कुएं में कूदकर कर ली थी पत्नी ने आत्महत्या

    अदालत ने रिकॉर्ड में पाया कि मृतका प्रेमा ने जनवरी, 1998 में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। ये घटना सदाशिव और प्रेमा की शादी के पांच साल बाद घटी थी। प्रेमा ने मरने से पहले अपने रिश्तेदारों को बताया था कि उसका पति अक्सर उसके रंग को लेकर ताने मारता है और दूसरी शादी की धमकी देता है।

    ये भी पढ़ें: 'मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में न पीड़ितों को न्याय मिला, न अभियुक्तों को', खास बातचीत में बोले उज्ज्वल निकम