Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threat: बॉम्बे हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कैंपस

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर परिसर खाली कराया गया। मुंबई पुलिस ने बताया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पहले भी हाईकोर्ट को ऐसी धमकी मिली थी जिसके बाद बम निरोधक दस्ता भेजा गया था। जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    Hero Image
    जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के तुरंत बाद परिसर को खाली करा लिया गया। लेकिन इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी कुछ दिन पहले भी बॉम्बे हाईकोर्ट को ऐसी ही धमकी मिली थी। जिसके बाद मौके पर बम निरोधी दस्ते और डॉग स्क्वॉड भेजा गया था। धमकी मिलने के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। तब भी पूरे क्षेत्र की जांच के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। महज 7 दिन में धमकी मिलने का यह दूसरा मामला है।

    पहले भी मिल चुकी है धमकी

    इसके पहले सोमवार को गुजरात हाईकोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने परिसर की गहन तलाशी ली थी, जिसके बाद इसे झूठा पाया गया था। जून से अब तक गुजरात हाईकोर्ट को मिली यह तीसरी झूठी धमकी थी।

    बता दें कि पिछले शुक्रवार दिल्ली हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट को एक साथ बम की धमकी मिली थी। धमकी में कहा गया था कि परिसर में तीन आईईडी लगाए गए हैं। पूरी जांच के बाद इसे झूठा पाया गया था। इस कारण अदालत की कार्यवाही काफी देर तक रुकी हुई थी।

    अगले ही दिन शनिवार को दिल्ली के दो अस्पतालों को भी बम की धमकी मिली थी। दिल्ली के द्वारका और शालीमार बाग इलाके में मैक्स हॉस्पिटल के ब्रांच को ये धमकी दी गई थी। उसी दिन दिल्ली स्थित ताज पैलेस होटल को भी ईमेल से धमकी मिली थी।

    यह भी पढ़ें- 'बाथरूम में बम है...', नासिक के प्राइवेट स्कूल को धमकी मिलने से मचा हड़कंप