Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Blast: इंफाल में फैशन शो के पास ग्रेनेड विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 03:40 AM (IST)

    ग्रेनेड विस्फोट की अभी तक किसी उग्रवादी संगठन या व्यक्ति ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसके पीछे अंडरग्राउंड आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह है। धमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Manipur Blast: इंफाल में फैशन शो के पास ग्रेनेड विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

    इंफाल, एजेंसी। मणिपुर की राजधानी इंफाल में शनिवार को एक फैशन शो के नजदीक ग्रेनेड विस्फोट हो गया। इस फैशन शो में अभिनेत्री सनी लियोनी भाग लेने वाली थीं। यह घटना कांगजीबंग इलाके में हुई। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेनेड विस्फोट की अभी तक किसी उग्रवादी संगठन या व्यक्ति ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे अंडरग्राउंड आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह है। धमाका आयोजन स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर हुआ है।

    पुलिस कर रही जांच

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मणिपुर के हथकरघा, खादी उत्पादों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो की योजना बनाई गई थी। इंफाल पूर्व के एसपी महारबाम प्रदीप सिंह ने बताया कि विस्फोट शनिवार सुबह करीब छह बजे हुआ। हालांकि, इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

    Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारे को किया ढेर, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना

    अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया गया अभियान

    इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

    Delhi Weather: जाने लगी सर्दी और बढ़ने लगा तापमान, 25 डिग्री के पार पहुंचा पारा; जानिए संडे को कैसा रहेगा मौसम

    विकास को बल देने वाला बजट, राजनीतिक नजरिये की बजाय आर्थिक दृष्टि से देखने की जरूरत