Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में विस्फोटक फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 3 की मौत; 3 जख्मी

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:45 PM (IST)

    तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी ज़िले में मंगलवार शाम एक विस्फोटक फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाका हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यूनिट में प्रोपेलेंट तैयार किया जा रहा था। धमाके की वजह अभी साफ़ नहीं है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    तेलंगाना की फैक्ट्री में धमाके के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में मंगलवार शाम एक विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि यह धमाका उस यूनिट में हुआ जहां प्रोपेलेंट (धमाकेदार पदार्थ) तैयार किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाके के कारणों की जांच जारी 

    धमाका किस वजह से हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक़्त फैक्ट्री में काम चल रहा था और धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।

    घायलों का इलाज जारी

    घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि ज़रूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और हादसे की वजह जानने के लिए तहकीकात की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: आतंक पर कड़े प्रहार की तैयारी, UNSC सदस्यों को साधने में लगा भारत; जयशंकर ने की 6 देशों के मंत्रियों से की बात