चीन नहीं ले जा पाएंगे फोन और लैपटॉप, ब्लैकरॉक ने कर्मचारियों को दिया आदेश
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक ने अपने कर्मचारियों से चीन फोन और लैपटॉप ले जाने से मना किया है। इसके बयाय अस्थायी रूप से लोन पर लिए गए फोन इस्तेमाल करने को कहा है। यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश प्रबंधन कंपनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक ने अपने कर्मचारियों से चीन फोन और लैपटॉप ले जाने से मना किया है।
इसके बयाय अस्थायी रूप से लोन पर लिए गए फोन इस्तेमाल करने को कहा है। यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश प्रबंधन कंपनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक है।
कंपनी ने 16 जुलाई से प्रभावी एक आंतरिक ज्ञापन में नीतिगत सुधारों का विवरण दिया है, जिसमें चीन में ब्लैकरॉक द्वारा जारी किए गए आईफोन, आईपैड, लैपटॉप और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के ज़रिए रिमोट एक्सेस के इस्तेमाल पर रोक लगाने का उल्लेख है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आगे बताया कि कर्मचारी चीन की निजी यात्रा के दौरान ब्लैकरॉक नेटवर्क पर काम नहीं कर पाएंगे।
यह कदम वाशिंगटन और बीजिंग के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच चीन में काम करने को लेकर बढ़ती कॉर्पोरेट बेचैनी को दर्शाता है , जिससे वैश्विक व्यापारिक संबंधों पर दबाव बढ़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।